×

पुलिस ने तेलंगाना भाजपा से संबंधित आठ करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

हालांकि भाजपा ने आरोप से इनकार किया और आरोप लगाया कि यह स्पष्ट रूप से जरूरत से ज्यादा की गई कार्रवाई और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का राजनीतिक षड्यंत्र है।

Roshni Khan
Published on: 9 April 2019 11:37 AM IST
पुलिस ने तेलंगाना भाजपा से संबंधित आठ करोड़ रुपये की नकदी जब्त की
X

हैदराबाद: पुलिस ने भाजपा की तेलंगाना इकाई से जुड़ी आठ करोड़ रुपये की नकदी सोमवार को जब्त की और आरोप लगाया कि यह राशि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों एवं उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना बैंक से निकाली गई।

ये भी देखें:बेअदबी का मामला : आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप का तबादला

हालांकि भाजपा ने आरोप से इनकार किया और आरोप लगाया कि यह स्पष्ट रूप से जरूरत से ज्यादा की गई कार्रवाई और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का राजनीतिक षड्यंत्र है।

ये भी देखें:चुनावी जुमला या फिर हकीकत में होगी करुणानिधी की मौत की जांच

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने कहा, “हम इस व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं। भाजपा ने कोई कानून नहीं तोड़ा और चुनाव आयोग के किसी दिशा-निर्देश का उल्लंघन नहीं किया।’’

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story