TRENDING TAGS :
लारेंस विश्नोई के सात शूटर गिरफ्तार, स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामियाबी
Lawrence Bishnoi Gang : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद स्पेशल सेल देशभर में विश्नोई गैंग के खिलाफ कार्रवाई में जगह जगह पर छापेमारी कर रही है।
Lawrence Bishnoi Gang : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद स्पेशल सेल देशभर में विश्नोई गैंग के खिलाफ कार्रवाई में जगह जगह पर छापेमारी कर रही है। इस कड़ी में शुक्रवार को अधिकारियों के हाथ बड़ी सफलता लगी है, उन्होंने विश्नोई गैंग के सात शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये शभी शूटर्स पंजाब और आस-पास के राज्यों से गिरफ्तार किए गए हैं। मालूम हो कि दिल्ली पुलिस के सीनियर और अनुभवी अधिकारियों की स्पेशल सेल विश्नोई गैंग के खिलाफ तैयार की गई है। शूटरों की गिरफ्तारी में बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी लारेंस विश्नोई गैंग के खिलाफ शिकंजा कसा है। सिंगर और राजेनता सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु आरोपी है। एनआईए ने उसके खिलाफ दस लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा है। इसके साथ ही वह एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में भी शामिल है। उसके खिलाफ करीब 18 आपराधिक मामले दर्ज है। वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में भी वांछित है।
साबरमती जेल में है बंद
बता दें कि एनआईए ने वर्ष 2022 में लारेंस बिश्नोई और उनके भाई अनमोल बिश्नोई सहित नौ आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद हैं। सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी मामले में पुलिस ने बिश्नोई गिरोह के पांच सदस्यों - धनंजय उर्फ अजय कश्यप उर्फ नहवी, गौरव भाटिया, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना, रिजवान खान उर्फ जावेद और दीपक हवा सिंह उर्फ जॉन को गिरफ्तार किया था।
बाबा सिद्दीकी हत्या में भी सामने आया नाम
बता दें कि अनमोल बिश्नोई का नाम महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी सामने आया है। एनसीपी नेता की 12 अक्टूबर को मुंबई में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।