×

Kisan Andolan: शंभू बॅार्डर पर किसानों का हल्ला बोल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस

शंभू बॅार्डर पर किसानों का हल्ला बोल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैसशंभू बॅार्डर से दिल्ली में घुसने की कोशिश में स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब पुलिस ने बैरिकेडिंग उखाड़ रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े।

Network
Newstrack Network
Published on: 6 Dec 2024 3:20 PM IST (Updated on: 6 Dec 2024 4:08 PM IST)
Kisan Andolan: शंभू बॅार्डर पर किसानों का हल्ला बोल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस
X

Kisan Andolan: शंभू बॅार्डर से दिल्ली में घुसने की कोशिश में स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब पुलिस ने बैरिकेडिंग उखाड़ रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिये केमिकल स्प्रे का भी प्रयोग किया। पुलिस ने ये कार्रवाई तब की जब किसानों द्वारा कुछ बैरिकेड्स को को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे थे। हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे हैं. उन्हें रोकने के लिए केमिकल स्प्रे का भी प्रयोग किया गया. किसानों ने दो तीन बैरिकेड्स को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस को अपनी कार्रवाई करनी पड़ी. किसानों ने जब कंटीले तारों को उखाड़ना शुरू किया और बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

बड़ी संख्या में शंभू बॅार्डर पर जमा हुए किसान

शंभू बॅार्डर हजारों की तादाद में किसान दिल्ली कूच करने के लिये इकठ्ठा हुये हैं। पुलिस की लगातार कोशिश है कि किसानों को दिल्ली में घुसने से रोका जाये। इसके पुलिस की ओर से लगातार कोशिश हो रही। लेकिन किसानों का कहना है कि कम से कम 101 किसानों का जत्था पैदल दिल्ली की ओर बढ़ेगा ताकि अपनी मांगो को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर दबाव बनाये जाये सके।

सरकार बोली, 'बातचीत के सारे दरवाजे खुले'

कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने किसानों के दिल्ली मार्च पर कहा कि किसानों के लिए अपने मुद्दों पर बातचीत करने के लिए दरवाजे खुले हैं। मैं भी उनका भाई हूं और अगर वे आना चाहते हैं तो दरवाजे खुले हैं, अगर वे चाहते हैं कि हम वहां जाएं तो हम उनके बीच जाकर बातचीत करेंगे।

पुलिस ने किये सख्त इंतजाम

किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए शंभू बॉर्डर पर सात स्तरीय बैरिकेडिंग कर दी है। सीमेंट की दीवारों के साथ ही लोहे की कीलें व कंटीली तार लगाई गई है। यही नहीं इसके साथ ही वाटर कैनन वैन व आंसू गैस के गोले फेंकने वाले ड्रोन से सुरक्षा चक्रव्यूह को और पुख्ता किया गया है। पुलिस ने दातासिंहवाला बॉर्डर पर नाकाबंदी की है। इन दोनों सीमाओं से आम लोग आ जा नहीं सकेंगे। सिर्फ ट्रेन के जरिये ही लोग पंजाब जा सकते हैं। इसके अलावा पंजाब से सटे कैथल, कुरुक्षेत्र, सिरसा और फतेहाबाद की सीमाओं पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। हालांकि यहां से अभी लोगों का आवागमन जारी है। सिरसा व जींद में भी धारा 163 लागू कर दी गई है। अंबाला में एक दिन पहले ही धारा 163 लगाई जा चुकी है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story