×

GST बिल पास होने पर पीएम समेत नेता खुश, उद्योग जगत ने भी सराहा

aman
By aman
Published on: 4 Aug 2016 12:33 AM IST
GST बिल पास होने पर पीएम समेत नेता खुश, उद्योग जगत ने भी सराहा
X

नई दिल्लीः जीएसटी बिल के पास होने पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत ज्यादातर पार्टियों ने खुशी जताई है। हालांकि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम ने इस पर कुछ अलग राय जाहिर की है। राजनीतिक दलों के अलावा उद्योग जगत ने भी जीएसटी पास होने का स्वागत किया है।

वित्‍त मंत्री ने गुरुवार को क्‍या कहा

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को एक कांग्रेस में कहा कि जीएसटी सबकी सहमति से पास हुआ है। समान टैक्स में जीएसटी बड़ा कदम है। राज्य सरकारों ने इसका समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें...GST संविधान संशोधन बिल राज्यसभा में पास, PM मोदी ने सबको कहा- थैंक्स

पीएम मोदी ने जीएसटी पास होने को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने इसके लिए सभी नेताओं और पार्टियों को धन्यवाद दिया है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी पास होने पर कहा कि ये भारत के बदलाव की ओर बड़ा कदम है। उन्होंने भी बिल पास कराने के लिए सभी पार्टियों का आभार जताया है।

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने अपनी पार्टी के रुख को री-ट्वीट किया है। इसमें कहा गया है कि जीएसटी की दर 18 फीसदी होनी चाहिए। कांग्रेस का तर्क है कि इतनी दर से महंगाई नहीं बढ़ेगी।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि जीएसटी बिल पास होने के बाद सभी राज्य अपने यहां छोटे उद्योगों को राहत दे सकेंगे।

उद्योग जगत ने भी जीएसटी बिल पास होने पर खुशी जताई है। सीआईआई ने संसद में आमराय बनाने के लिए सरकार की तारीफ की है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story