×

गोवा में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, 7.49 लाख लोग करेंगे मताधिकार का प्रयोग

By
Published on: 11 Jun 2017 9:51 AM IST
गोवा में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, 7.49 लाख लोग करेंगे मताधिकार का प्रयोग
X

पणजी: गोवा में 186 पंचायतों के लिए रविवार को मतदान हो रहा है। इस दौरान 7.49 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग में विशेष डयूटी पर तैनात अधिकारी दुर्गा प्रसाद के मुताबिक, नतीजों की घोषणा 13 जून को की जाएगी।

प्रसाद ने बताया, "कुल मिलकार, 1450 वार्डो में 5,297 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।"

गोवा में पंचायत चुनाव पार्टी स्तर पर नहीं होते, हालांकि निर्दलीय नेता और विभिन्न दलों ने अनौपचारिक रूप से उम्मीदवार समितियों का समर्थन किया है।

प्रशासन ने 97 मतदान केंद्रों को संवेदनशील बताया है।

सौजन्य: आईएएनएस

Next Story