TRENDING TAGS :
Weather Update: दीवाली से पहले बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा, ग्रेटर नोएडा सबसे अधिक प्रदूषित, जानें कैसा रहेगा यूपी का मौसम
Weather Update: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली – एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे अधिक दर्ज किया गया। यहां का एक्यूआई 346 रहा, जो कि बहुत खराब श्रेणी के अंतर्गत आता है।
Weather Update: उत्तर भारत से मानसून के विदा होने के साथ-साथ गर्मी की भी विदाई हो रही है। सूरज की तपिश अब कम महसूस होने लगी और रातें भी ठंडी हो रही हैं। हर साल गुलाबी ठंड के दस्तक के साथ ही प्रदूषण की समस्या काफी बढ़ जाती है। दीवाली के आसपास तो स्थिति और विकराल हो जाती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हालात अभी से खराब होने लगे हैं। दिल्ली की हवा एकबार फिर खराब श्रेणी में पहुंच गई है।
शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 304 दर्ज किया गया। इस मौसम का यह दूसरा सबसे प्रदूषित दिन रहा। इससे पहले 22 अक्टूबर को एक्यूआई 313 दर्ज किया गया था। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 261 दर्ज किया गया था। जो कि ‘खराब’ श्रेँणी के अंतर्गत आता है।
ग्रेटर नोएडा सबसे अधिक प्रदूषित
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली – एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे अधिक दर्ज किया गया। यहां का एक्यूआई 346 रहा, जो कि बहुत खराब श्रेणी के अंतर्गत आता है। वहीं, नोएडा में 286, गाजियाबाद में 291, फरीदाबाद में 272 और गुरूग्राम में 252 एक्यूआई दर्ज किया गया।
बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम ?
उत्तर भारत के अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी गुलाबी ठंड की दस्तक हो चुकी है। दिन के समय यहां ठीक-ठाक धूप पड़ रही है, तो वहीं सुबह और शाम का मौसम सर्द हो जाता है। इस दौरान हल्की सी सिहरन भी महसूस होती है। अगला एक हफ्ता यूपी में ऐसा ही मौसम रहेगा। बात करें आज यानी रविवार की तो मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क रहेगा और दिन में अच्छी धूप खिली हुई मिलेगी।