×

पूर्व सैनिकों का कथित पत्र महागठबंधन की निराशा का प्रतीक: जावड़ेकर

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पूर्व सैनिकों द्वारा राष्ट्रपति को भेजे गये कथित पत्र को ‘महागठबंधन द्वारा किया गया घिनौना कार्य’बताते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि ‘यह उनकी हताशा है, निराशा है।’

Dharmendra kumar
Published on: 12 April 2019 9:17 PM IST
पूर्व सैनिकों का कथित पत्र महागठबंधन की निराशा का प्रतीक: जावड़ेकर
X

जयपुर: केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पूर्व सैनिकों द्वारा राष्ट्रपति को भेजे गये कथित पत्र को ‘महागठबंधन द्वारा किया गया घिनौना कार्य’बताते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि ‘यह उनकी हताशा है, निराशा है।’

भाजपा मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में जावड़ेकर ने कहा, ''मोदी के विरोध में जो एक जमावड़ा हुआ है उनकी तरफ से कैसे घिनौने काम किये जा रहे हैं इसका यह सबूत है ... कि सेनानियों के नाम से एक पत्र तैयार किया है जिस पर उन लोगों के नाम हैं जिनसे हस्ताक्षर भी नहीं लिये गए। जो पत्र राष्ट्रपति को भेजा ही नहीं उसे मीडिया को भेजते हैं। इससे ज्यादा शर्मनाक घटना नहीं हो सकती है। यह हताशा, निराशा है।''

यह भी पढ़ें...भीमा मांडवी की हत्या राजनीति साजिश, छत्तीसगढ़ में BJP जीतेगी सभी सीटें: शाह

मध्य प्रदेश में आयकर विभाग के छापों में कथित नकदी मिलने का जिक्र करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बताएं कि यह नकदी कैसे पहुंची। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को बने केवल 100 दिन हुए है और कांग्रेस के सत्ता में आते ही फिर से घोटालों का राज शुरू हुआ है, यही यह साबित करता है।

यह भी पढ़ें...गठबंधन से छिटके हैं यादव, अनुसूचित व मुस्लिम वोट: महेंद्र नाथ पाण्डेय

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा के दमदार नेतृत्व और भारत की सुरक्षा और 'सबका साथ, सबका विकास' इन तीनों के लिए वोट दे रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि राजस्थान में भाजपा सभी 25 सीट जीतेगी।

भाषा

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story