×

Guru Nanak Jayanti 2020: PM मोदी और राष्ट्रपति ने दी प्रकाश पर्व की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। हर साल कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्मदिन मनाया जाता है। गुरु पर्व सिख धर्म के पवित्र त्योहारों में से एक है।

Monika
Published on: 30 Nov 2020 10:42 AM IST
Guru Nanak Jayanti 2020: PM मोदी और राष्ट्रपति ने दी प्रकाश पर्व की बधाई
X
गुरुनानक देव जयंती पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, किया ये ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। हर साल कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्मदिन मनाया जाता है। गुरु पर्व सिख धर्म के पवित्र त्योहारों में से एक है।

नरेंद्र मोदी ने किया ये ट्वीट

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- मैं श्री गुरु नानक देव जी को उनके प्रकाश पर्व पर नमन करता हूं। उनके विचार हमें समाज की सेवा करने और एक बेहतर दुनिया सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते रहें।



प्रकाश पर्व पर राष्ट्रपति ने दी बधाई

वही प्रकाश पर्व के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा- 'गुरु नानक देव की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आइए, इस पावन अवसर पर, हम सब अपने आचरण में उनकी शिक्षाओं का पालन करें। गुरु नानक देव ने लोगों को एकता, समरसता, बंधुता, सौहार्द और सेवाभाव का मार्ग दिखाया और परिश्रम, ईमानदारी तथा आत्मसम्मान पर आधारित जीवनशैली का बोध कराने वाला आर्थिक दर्शन दिया। उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं, समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा पुंज हैं।



ये भी पढ़ें: किसानों का आंदोलन: दिल्ली के 5 एंट्री प्वाइंट्स को करेंगे ब्लॉक, दी ये बड़ी चेतावनी

अब पाकिस्तान में है ननकाना साहिब

आपको बता दें, सिखों के पहले गुरु का जन्म ननकाना साहिब में 1469 में हुआ था। ननकाना साहिब अब पाकिस्तान में है। सिख समुदाय के लोगों के लिए इस स्थान का बहुत महत्व है। गुरु नानक देव पवित्र आत्मा, ईश्वर के सच्चे प्रतिनिधि, महापुरुष व महान धर्म प्रवर्तक थे।

ये भी पढ़ें: BJP को झटका: इस दिग्गज महिला नेता का निधन, लोकसभा अध्यक्ष ने जताया दुख

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story