×

PM मोदी पर तंज कसने वाले प्रकाश राज ने अब क्यों कहा, 'मैं मूर्ख नहीं हूं'

Gagan D Mishra
Published on: 3 Oct 2017 1:00 PM IST
PM मोदी पर तंज कसने वाले प्रकाश राज ने अब क्यों कहा, मैं मूर्ख नहीं हूं
X

लखनऊ: सिंघम, वॉन्टेड और दबंग 2 जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाले कन्नड़ और तेलगु सिनेमा के अभिनेता प्रकाश राज ने वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाये है। साथ ही उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा है कि वो मुझसे भी बड़े एक्टर है। इसी बीच खबर आई थी कि उन्होंने अपने राष्ट्रीय पुरस्कार वापस करने का ऐलान किया है। लेकिन अब प्रकाश ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है।

अभिनेता प्रकाश राज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि ‘मैंने देखा कि समाचार चैनलों पर यह चलाया जा रहा है कि प्रकाश राज ने राष्ट्रीय पुरस्कार को वापस लौटाने का फैसला किया है। मैं इतना मूर्ख नहीं हूं कि राष्ट्रीय पुरस्कार वापस लौटा दूं। यह मेरे कार्यों के लिए दिया गया है, जिस पर मुझे गर्व है।’

यह भी पढ़ें...बिल्डर्स को योगी की चेतावनी: 3 माह में ग्राहकों को दें घर, नहीं तो होगी कार्रवाई

इससे पहले एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा था कि, ‘जब मैं इन अभिनेताओं को देखता हूं जो यह दिखाते हैं कि कुछ हुआ ही नहीं है तो मुझे लगता है कि मैं अपने पांच राष्ट्रीय पुरस्कार उन्हें वापस लौटा दूं। वे मुझसे बड़े अभिनेता हैं।’

प्रकाश ने यूपी सीएम पर भी तंज कसते हुए कहा था कि, ‘मुझे पता नहीं है कि योगी किसी मंदिर के पुजारी हैं या फिर सीएम। वो मुझसे भी बड़े एक्टर है।’

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story