×

Pramod Mahajan Murder Conspiracy: प्रमोद महाजन की हत्या एक बड़ी साजिश, बेटी का दावा, नये सिरे से जांच की मांग

Pramod Mahajan Murder Conspiracy: प्रमोद महाजन की बेटी ने कहा, ''मैंने हमेशा कहा है कि इसके पीछे एक बड़ी साजिश थी। किसी दिन, शायद आज या कल, सच्चाई सामने आ जाएगी।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 8 Nov 2024 7:52 AM IST
Pramod Mahajan Murder Conspiracy
X

Pramod Mahajan Murder Conspiracy (Pic: Social Media)

Pramod Mahajan Murder Conspiracy: एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में भाजपा के कद्दावर नेता प्रमोद महाजन की हत्या के 18 साल बाद उनकी बेटी पूनम महाजन ने हत्या के पीछे षड्यंत्र का सवाल उठाया है। पूनम महाजन ने कहा है कि उनके पिता की हत्या के पीछे एक बड़ा षड्यंत्र था जिसे आज या कल सबके सामने आना चाहिए। ऐसा पहली बार हुआ है कि महाजन परिवार के किसी सदस्य ने प्रमोद महाजन की हत्या के पीछे षड्यंत्र की बात उठायी है। पूनम महाजन ने कहा है कि वह अपने पिता की हत्या की नये सिरे से जांच के लिए गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध करेंगी।

2006 में हुई थी हत्या

पूनम महाजन ने प्रमोद महाजन की हत्या के करीब दो दशक बाद एक मीडिया कार्यक्रम में कहा है कि उनके पिता की हत्या की वजह न तो पैसा थी, न ईर्ष्या, न ही इसके पीछे कोई पारिवारिक कारण था। बता दें कि प्रमोद महाजन की 2006 में उनके ही भाई, प्रवीण महाजन ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। तीन गोलियां महाजन की दाहिनी छाती पर लगी थीं और नीचे की ओर चली गईं थीं, जिससे उनके लीवर, अग्न्याशय और आंतों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था, इस गोली के घाव के चलते प्रमोद महाजन को भारी आंतरिक रक्तस्राव हुआ था और 13 दिन बाद अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया था। बाद में प्रवीण ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी।

हत्या की बताई वजह

इस बारे में किये गए सवाल के जवाब में पूनम ने जवाब दिया कि वह गोली केवल एक आदमी के गुस्से या ईर्ष्या के कारण नहीं थी। प्रमोद महाजन की बेटी ने कहा मेरे पिता ने उस गोली और बंदूक की कीमत चुकाई। क्या यह हत्या पैसे के लिए थी या इसकी वजह कुछ और थी जिसे पैसे की आड़ लेकर दबा दिया गया। उन्होंने आगे कहा, ''मैंने हमेशा कहा है कि इसके पीछे एक बड़ी साजिश थी। किसी दिन, शायद आज या कल, सच्चाई सामने आ जाएगी, पता चल जाएगा कि ऐसा क्यों हुआ।

हत्या के पीछे साजिश की आशंका

भाइयों के बीच कोई झगड़ा नहीं था - जब एक देता है और दूसरा लेता है, तो कोई झगड़ा नहीं होता... बल्कि इसके पीछे एक बड़ी साजिश थी। पूनम ने कहा कि 2006 में जब यह घटना हुई उस समय, वह अपने संदेह को व्यक्त करने की स्थिति में नहीं थीं, लेकिन अपने पिता की मौत के आसपास की परिस्थितियों को लेकर उनके मन में हमेशा संदेह रहा। अब जब उनकी पार्टी केंद्र और राज्य दोनों में सत्ता में है, तो उन्होंने वह अमित शाह और देवेंद्र फड़नवीस को पत्र लिखकर सच्चाई को उजागर करने के लिए व्यापक जांच का अनुरोध करेंगी।

जांच की मांग

22 अप्रैल, 2006 को प्रवीण महाजन की वर्ली स्थित आवास में हत्या कर दी थी। इस मामले में उनके भाई प्रवीण महाजन ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और 30 अक्टूबर 2007 को उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। 2010 में ब्रेन हेमरेज के चलते तीन माह अस्पताल में भर्ती रहने के बाद प्रवीण महाजन का निधन हो गया था। इससे पहले 2022 में, पूनम महाजन ने संकेत दिया था कि उनके पिता की हत्या के पीछे कोई मास्टरमाइंड हो सकता है, यह सुझाव देते हुए कि यह मामला सिर्फ एक पारिवारिक विवाद का नहीं उससे कहीं अधिक है और इसमें आगे की जांच की जरूरत है।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story