×

Pravasi Bharatiya Express: भारत की सैर कराने निकली प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस

Pravasi Bharatiya Express: ट्रेन में 156 यात्री बैठ सकते हैं। ट्रेन तीन हफ्तों में अयोध्या, पटना, गया, वाराणसी, महाबलीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, कोच्चि, गोवा, एकता नगर (केवड़िया), अजमेर, पुष्कर और आगरा सहित प्रमुख पर्यटक और तीर्थ स्थलों को कवर करेगी।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 9 Jan 2025 10:57 AM IST
Pravasi Bharatiya Express
X

Pravasi Bharatiya Express  (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Pravasi Bharatiya Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों के लिए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन "प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस" को वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है। ये पर्यटक ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से रवाना हो कर अगले तीन हफ्तों में कई गंतव्यों की यात्रा करेगी। प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस अपने तरह की पहली टूरिस्ट ट्रेन है जिसमें सिर्फ प्रवासी भारतीय ही यात्रा का आनंद ले सकते हैं।

जानते हैं इस ट्रेन के बारे में

- 09 जनवरी, 2025 की तारीख को वर्ष 1915 में इसी दिन महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने के उपलक्ष्य में चुना गया है।

- प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस ट्रेन विशेष रूप से 45 से 65 वर्ष की आयु के अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिए है।

- इस ट्रेन का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों को उनकी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जड़ों से जोड़ना है।


- ट्रेन में 156 यात्री बैठ सकते हैं। ट्रेन तीन हफ्तों में अयोध्या, पटना, गया, वाराणसी, महाबलीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, कोच्चि, गोवा, एकता नगर (केवड़िया), अजमेर, पुष्कर और आगरा सहित प्रमुख पर्यटक और तीर्थ स्थलों को कवर करेगी।

- पर्यटक अयोध्या में राम मंदिर, पटना में विष्णुपद और महाबोधि मंदिर, काशी में विश्वनाथ मंदिर, मदुरै में मीनाक्षी मंदिर सहित अन्य तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। पटना साहेब गुरुद्वारा, फोर्ट कोच्चि में पुराने चर्च और अजमेर दरगाह भी गंतव्य सूची में शामिल हैं।

- यह यात्रा विदेश मंत्रालय की प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के सहयोग से आयोजित की जा रही है।


- दुनिया भर में भारतीय दूतावासों ने प्रतिभागियों से आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसमें कम आय वर्ग के भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओ) को प्राथमिकता दी गई थी, जो अन्यथा अपने दम पर भारत आने में सक्षम नहीं होंगे।

- विदेश मंत्रालय ट्रेन यात्रा के सभी खर्चों को वहन करेगा, साथ ही पात्र लोगों के अपने मूल देशों से भारत आने के लिए 90 फीसदी वापसी हवाई किराए का भी वहन करेगा। प्रतिभागियों को अपने वापसी हवाई किराए का सिर्फ 10 फीसदी देना होगा।

- प्रतिभागियों को यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 4 स्टार या समान श्रेणी के होटलों में ठहराया जाएगा।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story