×

मॉरीशस के PM 'जगन्नाथ' आठ दिवसीय दौरे पर पहुंचे भारत, ये है उनका कार्यक्रम

बता दें कि प्रविंद कुमार आज सुबह भारत की राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे। यहां वह एक दिन रहने के बाद वह सोमवार को वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।

Shivakant Shukla
Published on: 20 Jan 2019 9:25 AM IST
मॉरीशस के PM जगन्नाथ आठ दिवसीय दौरे पर पहुंचे भारत, ये है उनका कार्यक्रम
X

नई दिल्ली: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ आठ दिवसीय दौरे पर आज भारत पहुंच चंके हैं। यहां उनकी औपचारिक अगवानी की गई। इस दौरान वह भारत के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे और वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें— मेक्सिको तेल पाइपलाइन में भीषण धमाका, दर्जनों लोगों की घटनास्थल पर मौत

बता दें कि प्रविंद कुमार आज सुबह भारत की राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे। यहां वह एक दिन रहने के बाद वह सोमवार को वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें— पीएम मोदी ने किया म्यूजियम आफ इंडियन सिनेमा का उद्घाटन

ये है मॉरीशस के प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम

वह मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ प्रवासी भारतीय दिवस के उद्धाटन सत्र में हिस्सा लेंगे। उस दिन समारोह से हटकर भी दोनों नेताओं की मुलाकात होगी। अपनी इस यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह कुंभ मेला के लिए प्रयागराज जायेंगे। और फिर उसके बाद महाराष्ट्र भी जाएंगे। वह 28 जनवरी को स्वदेश रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें— ओम प्रकाश राजभर ने कहा- 24 तारीख को पार्टी करेगी बड़ा फैसला

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story