×

चुनावी मौसम में दस्तक देगी तोगड़िया की पार्टी, शुरू होगा अयोध्याकाण्ड

Rishi
Published on: 23 Oct 2018 2:14 PM GMT
चुनावी मौसम में दस्तक देगी तोगड़िया की पार्टी, शुरू होगा अयोध्याकाण्ड
X

अयोध्या : विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वह 'मुख्यधारा की राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं' और जल्द ही अपनी पार्टी के नाम की घोषणा करेंगे, जो 2019 लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेगी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के हिमायती और अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेता तोगड़िया ने भाजपा पर मंदिर मामले में लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया। तोगड़िया ने विहिप से निष्कासित किए जाने के तुरंत बाद परिषद का गठन किया था।

उन्होंने यहां कहा, "जिन लोगों ने राम मंदिर के नाम पर सौगंध खाई थी, उन्होंने नई दिल्ली में अपने लिए 500 करोड़ के कार्यालय बनाए, जबकि भगवान राम को लगातार खुले आकाश में एक तंबू में रहना पड़ रहा है।"

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता ने कहा कि उनके लिए समय आ गया है कि वह 'हिंदू-विरोधी ताकतों' को 2019 लोकसभा चुनाव में हराने के लिए उम्मीदवार उतारें।

यहां पढ़िए हमारी कुरैशी पर की गई विस्तृत रिपोर्ट : मोइन कुरैशी ! भैंस का गोश्त बेच करोड़ों कमाए, दिल्ली में किया कुछ ऐसा जो….

ये भी देखें : सीबीआई घूसकांड: FIR निरस्त करने के लिए अस्थाना ने किया हाईकोर्ट का रुख

ये भी देखें : सीबीआई चीफ आलोक वर्मा ने लिखा सरकार को पत्र, सस्पेंड हो सकते हैं राकेश अस्थाना!

उन्होंने कहा, "हम 2019 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और हमारा पूरा ध्यान अयोध्या, काशी और मथुरा में पुनर्निर्माण करने और हमेशा के लिए उनके परिदृश्य को बदलने पर होगा।"

उन्होंने यह भी मांग की कि देश की आबादी नियंत्रित करने के लिए कानून लागू किया जाए।

तोगड़िया ने कहा कि उनकी पार्टी को संख्याबल हासिल हो जाने पर वह मांग करेंगे कि मुस्लिमों को दिया गया अल्पसंख्यक का दर्जा समाप्त कर दिया जाए।

उन्होंने कहा, "मेरी तरह, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के मुद्दे पर हजारों लोगों को भाजपा ने धोखा दिया है। हम 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा को सजा देंगे।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story