×

प्रधानमंत्री मोदी ने कभी नहीं बेची चाय, ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट: प्रवीण तोगड़िया

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने बड़ा दावा किया है। प्रवीण तोगड़िया ने दावा करते हुए कहा है कि वह नरेंद्र मोदी को 43 साल से जानते हैं, लेकिन उन्होंने कभी उन्हें चाय बेचते नहीं देखा।

Dharmendra kumar
Published on: 22 Jan 2019 8:17 AM
प्रधानमंत्री मोदी ने कभी नहीं बेची चाय, ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट: प्रवीण तोगड़िया
X

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने बड़ा दावा किया है। प्रवीण तोगड़िया ने दावा करते हुए कहा है कि वह नरेंद्र मोदी को 43 साल से जानते हैं, लेकिन उन्होंने कभी उन्हें चाय बेचते नहीं देखा। तोगड़िया ने दावा किया कि ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है और कुछ नहीं। बता दें कि तोगड़िया कभी नरेंद्र मोदी के दोस्त हुए करते थे और साथ काम करते थे।

यह भी पढ़ें.....रूस: दो जहाजों में आग लगने से 11 की मौत, चालक दल में 11 भारतीय भी शामिल

दरअसल पीएम मोदी और भाजपा की तरफ से अक्सर यह दावा किया जाता है कि वे पहले चाय बेचते थे। लेकिन तोगड़िया ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। तोगड़िया ने राम मंदिर मुद्दे का भी जिक्र किया और मोदी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी निशाने पर लिया।

यह भी पढ़ें.....क्या केबल आपरेटरों की नई फीस की दरें आपका बिल घटाएंगी?

तोगड़िया ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी को 43 साल से जानता हूं। मैंने कभी उन्हें चाय बेचते नहीं देखा। यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है और कुछ नहीं। मैं डॉक्टर था, मेरे जान-पहचान वालों से पूछेंगे तो इस बात के सबूत मिल जाएंगे। लेकिन नरेंद्र मोदी के चाय बेचने के दावे को कोई साबित नहीं कर पाएगा।

बता दें कि प्रवीण तोगड़िया एक बार फिर राम मंदिर निर्माण को लेकर अपने नए संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के साथ आंदोलन बो लेकर बात करहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी-आरएसएस की राम मंदिर बनाने की कोई मंशा नहीं है।

यह भी पढ़ें.....जमीन घोटाले में राबर्ट वाड्रा की बढ़ीं मुश्किलें, मां के साथ ED के सामने होना होगा पेश

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के भैयाजी जोशी के बयान से ये साफ हो गया है कि अगले पांच साल में भी राम मंदिर नहीं बनने जा रहा है। इन दोनों संगठनों ने देश के लोगों को अंधेरे में रखा है, लेकिन अब हिंदू जाग चुका है। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि वह 9 फरवरी को नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे, अगर वो पार्टी सत्ता में आती है तो संसद में कानून लाकर राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!