×

जियोफोन की प्री बुकिंग आज से, जानिए 1,500 के इस फोन में और क्या है खास

aman
By aman
Published on: 24 Aug 2017 3:43 AM IST
जियोफोन की प्री बुकिंग आज से, जानिए 1,500 के इस फोन में और क्या है खास
X
जियोफोन की प्री बुकिंग आज से, जानिए 1,500 के इस फोन में और क्या है खास

लखनऊ: जियोफोन के इंतजार की घड़ियां अब ख़त्म हुई। इसकी प्री बुकिंग आज (24 अगस्त) से शुरू हो जाएगी। रिलायंस ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि शाम 5 बजे से इसकी बुकिंग की जा सकेगी। गौरतलब है, कि इस फोन का ऐलान रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग में किया गया था।

इस बहुप्रतीक्षित फोन की कीमत 1,500 रुपए है। गौर से देखें तो एक तरह से यह फोन फ्री ही है, क्योंकि पैसे सिक्योरिटी डिपोजिट के तौर पर लिए जा रहे हैं जो कि फोन वापस देने पर रिफंड मिल जाएंगे। फोन ‘पहले आओ-पहले पाओ‘ के तर्ज पर दिया जाएगा।

जियोफोन में क्या है खास

-जियोफोन पर कॉलिंग हमेशा फ्री रहेगी।

-जियोफोन पर 153 रुपए हर महीने देकर कॉलिंग और अनलिमिटिड डाटा का लुत्फ उठाया जा सकेगा।

-यह बाकी कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले ऑफर्स से काफी सस्ता है।

-जियो कुछ सस्ते प्लान भी लाने वाला है।

-इसके तहत एक हफ्ते तक फ्री नेट और कॉलिंग के लिए 53 रुपए और दो दिन के लिए 23 रुपए देने होंगे।

-जियोफोन में कुछ ऐप प्री लोड आएंगे, जो कि मैसेजिंग, इंटरटेनमेंट आदि के लिए होंगे।

-इसके साथ ही जियो टीवी भी होगा, जिसमें 400 से ज्यादा चैनल लाइव देखे जा सकेंगे।

-जियो म्यूजिक, जियो सिनेमा भी इसमें होंगे।

-साथ ही इसमें मैसेज सर्विस और सोशल नेटवर्क के कुछ पॉपुलर ऐप भी होंगे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसे कर सकते हैं प्री बुकिंग:

ऐसे होगी प्री बुकिंग:

-इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बुक किया जा सकता है।

-ऑफलाइन के लिए जियो रिटेलर, स्टोर या फिर किसी बड़े रीटेलर के पास जा सकते हैं।

-वहीं ऑनलाइन बुक करने के लिए jio.com और myjio का इस्तेमाल किया जा सकता है।

देने होंगे कितने रुपए?

-जियोफोन कुल 1500 रुपए का है।

-प्री बुकिंग करने के लिए 500 रुपए पहले देने होंगे, जो कि रिफंडेबल अमाउंट है।

-बाकी बचे 1,000 रुपए फोन की डिलीवरी मिलने पर देने होंगे।

-अगर 36 महीने के अंदर कोई भी व्यक्ति फोन वापस करना चाहता है तो फिर 1,500 रुपए उसे वापस मिल जाएंगे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story