×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP: एग्जिट पोल के बाद अब क्या बोल रहे सटोरिए, जानें किस पार्टी का भाव है सबसे तेज?

aman
By aman
Published on: 10 March 2017 1:36 PM IST
UP: एग्जिट पोल के बाद अब क्या बोल रहे सटोरिए, जानें किस पार्टी का भाव है सबसे तेज?
X

मुंबई: देश के पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम को लेकर आए एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तो बल्ले-बल्ले रही है। हालांकि चुनाव के रिजल्ट तो 11 मार्च को आएंगे, लेकिन मुंबई का सट्टा बाजार भी यूपी में 'अब की बार, बीजेपी की सरकार' ही कहा है। खबरों के मुताबिक सबसे ज्यादा सट्टा यूपी में बीजेपी पर ही लगा है। सटोरियों की रुचि शेष राज्यों में कम देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें ...Newstrack.com, Apna Bharat Exit Poll: एक-एक सीट पर कौन रहा जीत, किसकी होगी हार

जानें बीजेपी पर लगा कितने का भाव?

-यूपी में विधानसभा के 403 सीटों के लिए मतदान हुआ।

-प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 202 सीटों की जरूरत है।

-सटोरियों ने इसके लिए बीजेपी का भाव 160 सीट से खोला है। इसके लिए उन्होंने 22 पैसे का भाव रखा है।

-इसी तरह 170 सीट पर 42 पैसे, 180 पर 80 पैसे, 190 सीट पर एक रुपए और 200 सीट पर एक रुपया 80 पैसे का भाव रखा है।

-इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि सट्टा बाजार भी यूपी में बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार की तरफ ही इशारा कर रहा है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सपा-कांग्रेस और बसपा को सटोरियों ने दिया कितना भाव ...

सपा-कांग्रेस गठबंधन का ये है भाव

-इसी तरह प्रदेश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस का भाव सटोरियों ने 130 सीट से खोला है।

-बता दें, कि जब अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने हाथ मिलाया था तब सपा-कांग्रेस का भाव 220 सीट से खुला था।

-अभी, सपा- कांग्रेस गठबंधन की 130 सीटों पर 42 पैसे का भाव है।

-जबकि 140 सीट पर 80 पैसे, 150 सीट पर 90 पैसे और 160 सीट पर 2.50 रुपए का भाव लगा है।

-सट्टेबाजों की मानें तो सपा-कांग्रेस गठबंधन को राज्य में 150 सीट से अधिक नहीं मिलने वाली।

ये भी पढ़ें ...Newstrack एग्जिट पोल: जनता को है कमल पसंद, हाथी की चाल धीमी, गठबंधन बहुमत से दूर

जारी ...

बसपा की हालत सट्टा बाजार में भी खराब

-वहीं, सटोरियों की मानें तो यूपी की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो (बसपा) मायावती की स्थिति सबसे बुरी है।

-सटोरिये भी इन्हें 60 सीट से ज्यादा देने को तैयार नहीं हैं।

-बसपा के 60 सीटों पर भी उसका भाव 2.50 रुपए खुला है, जो बहुत ज्यादा है।

-बता दें कि सट्टा बाजार में जिसका भाव ज्यादा होता है उसके हारने की उम्मीद उतनी ही ज्यादा होती है।

ये भी पढ़ें ...अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- जरूरत पड़ी तो मायावती से हाथ मिलाने को तैयार

आगे की स्लाइड में पढ़ें अन्य राज्यों में कौन सी पार्टी हैं सटोरियों की पहली पसंद ...

अन्य राज्यों में भी बीजेपी आगे

-सट्टा बाजार यूपी के अलावा पंजाब, गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर भी गर्म है।

-यहां भी बीजेपी यूपी के साथ गोवा और उत्तराखंड में आगे दिख रही है।

-हालांकि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सबसे आगे है।

-बड़े सटोरियों का कहना है कि मतगणना 11 मार्च को है, इसलिए 10 मार्च की रात तक भाव में थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है।

ये भी पढ़ें ...Exit Poll: उत्तराखंड में फिर BJP सरकार के आसार, सर्वे में मिल रही 50 से ज्यादा सीटें

नहीं मानते टीवी के एग्जिट पोल को

-टीवी चैनलों पर दिखाए जाने वाले एग्जिट पोल के बारे में सटोरियों का कहना है कि वो उन पोल्स का भरोसा नहीं करते।

-उनका अपना एक तरीका है। ग्राउंड पर उनके अपने लोग काम करते हैं जिन पर बाजार निर्भर है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story