×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तड़पकर मरी गर्भवती हथिनी: आरोपियों की धड़-पकड़ शुरू, पकड़ में आया एक आरोपी

हाथियों को पटाखा खिलाना और मारना भारतीय संस्कृति नहीं है। जिन लोगों ने अनानास में विस्फोटक रखकर हाथी को खिलाया था, उनकी धरपकड़ की कोशिश तेज कर दी गई है।

SK Gautam
Published on: 4 Jun 2020 5:09 PM IST
तड़पकर मरी गर्भवती हथिनी: आरोपियों की धड़-पकड़ शुरू, पकड़ में आया एक आरोपी
X

नई दिल्ली: इंसानों द्वारा जानवरों के लिए जब क्रूरता दिखाई जाती है तो इससे ज्यादा घिनौना काम कुछ नहीं होता है। एक ऐसा ही मामला केरल में एक गर्भवती हथिनी को कुछ इंसानों द्वारा मारने का। अनानास में विस्फोटक खिलाने के मामले में सोशल मीडिया पर काफी विरोध देखने को मिल रहा है। इस मामले नया मोड़ आया है जिसमें मनार्कड फॉरेस्ट टीम ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। हालांकि यह शख्स कौन है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

विस्फोट से हाथी का मुंह घायल हो गया था

लोग हाथिनी की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने और उन्हें सजा देने की मांग कर रहे हैं। वन विभाग के प्रधान मुख्य संरक्षक और मुख्य वन्यजीव वार्डन सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अनानास में पटाखे भरकर खिलाना हथिनी की मौत की मुख्य वजह में से एक हो सकती है। हालांकि अभी तक हमारे पास इसका कोई सबूत नहीं है। मुख्य वन्यजीव वार्डन ने कहा कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि एक विस्फोट से हाथी का मुंह घायल हो गया था। "अब किस तरह का विस्फोटक है चाहे वह अनानास, फलों या किसी अन्य तरीके से लपेटा गया था, यह पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हमारे सामने आएगी।

ये भी देखें: दिल्ली आने-जाने के कारण हरियाणा में कोरोना के केस बढ़े: दुष्यंत चौटाला

केंद्रीय मंत्री ने कही थी ये बात

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने केरल के मल्लपुरम में एक हाथी की हत्या के मामले पर गंभीरता दिखाई है। हम सही तरीके से जांच करने और अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हाथियों को पटाखा खिलाना और मारना भारतीय संस्कृति नहीं है। जिन लोगों ने अनानास में विस्फोटक रखकर हाथी को खिलाया था, उनकी धरपकड़ की कोशिश तेज कर दी गई है।

ये है मामला

गौरतलब है कि केरल के मल्लपुरम से इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई थी। यहां एक गर्भवती मादा हथिनी खाने की तलाश में जंगल के पास वाले गांव पहुंच गई, लेकिन वहां शरारती तत्वों ने अनन्नास में पटाखे भरकर हथिनी को खिला दिया, जिससे उसका मुंह और जबड़े बुरी तरह से जख्मी हो गए।

ये भी देखें: किसान को बुरी तरह पीटा, जरा सी बात पर कर दिया ये हाल

तीन दिन तक पानी में मुंह डाले खड़ी रही

वन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, विस्फोटक से उसके दांत भी टूट गए थे। इसके बाद भी मादा हथिनी ने गांव में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और वो वेलियार नदी पहुंच गई, जहां तीन दिन तक पानी में मुंह डाले खड़ी रही। बाद में उसकी और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story