TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

JOB ALERT : ऐसे करें बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन में जॉब्स की तैयारी

Newstrack
Published on: 27 Oct 2017 5:55 PM IST
JOB ALERT : ऐसे करें बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन में जॉब्स की तैयारी
X

एग्जाम सक्सेस

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (आईबीपीएस) की ओर से हर कुछ समय के अन्तराल में बैंकों में अनेक पदों पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता रहा है। इसके लिए कुछ में प्री परीक्षा हो चुकी है और कुछ में होनी बाकी है। साथ ही मेन्स परीक्षा भी आगामी कुछ माह में आयोजित होने की संभावना है। जैसे आईबीपीएस पीओ के अलावा आईबीपीएस की आरआरबी मेन्स परीक्षा, आईबीपीएस कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (सीआरपी) क्लर्क आदि की तैयारी में स्टूडेंट्स खासतौर पर जुटे हुए हैं। एग्जाम में लाखों की संख्या में छात्र बैठते हैं जबकि सीटें काफी कम होती हैं। ऐसे में वही छात्र सफल होंगे जिनकी तैयारी अलग होगी। तैयारी को आसान बनाने के लिए कुछ खास बिंदुओं का ध्यान रखना जरूरी होता है।राष्ट्रीय अखबार पढ़ें

बैंक से जुड़ी तैयारी के लिए जनरल एप्टीट्यूट यानी समसामयिक घटनाओं के बारे में जानकारी सबसे बेहतर बनाना चाहिए। इसके लिए सबसे अच्छा जरिया अखबार हो सकते हैं। ये हिंदी के अलावा अंग्रेजी या स्थानीय भाषा में भी उपलब्ध होते हैं। इसमें खासतौर पर बैंक की कार्यप्रणाली और इससे जुड़ी गतिविधि को जानने के लिए अर्थव्यवस्था पर आधारित अखबारों को पढऩे की आदत डाल सकते हैं। साथ ही करंट अफेयर्स से जुड़ी मासिक व वार्षिक किताबों, मैग्जीन और जर्नल को भी पढ़ सकते हैं। कोशिश रखें कि अखबार राष्ट्रीय स्तर का ही हो ताकि देश भर के घटनाक्रम की जानकारी मिलती रहे।रीजनिंग के लिए खूब प्रैक्टिस करें

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट और डाटा इंटरप्रिटेशन की तैयारी को बेहतर करने के लिए गणित के रूल के अलावा ८-१२ कक्षा एनसीईआरटी की गणित की किताबों का अध्ययन कर सकते हैं। साथ ही डाटा इंटरप्रिटेशन के लिए कैल्कुलेशन टेक्नीक के अलावा टेबल्स, चार्ट, लाइन ग्राफ, बार ग्राफ आदि की प्रैक्टिस कर सकते हैं। आप जितना अधिक प्रैक्टिस करेंगे उतना ही लाभ मिलेगा।

बैंक की शब्दावली जानें

बैंक से जुड़े एग्जाम में उनसे जुड़ी शब्दावली और उनकी पंचलाइन के अलावा उनकी कार्यप्रणाली, नवीनतम योजनाएं, ब्याज दर, लोन प्रक्रिया आदि के लिए बैंकों की तैयारी पर आधारित किताबों को पढ़ सकते हैं। इसके जरिए आप बैंकों की संरचनात्मक और संगठनात्मक जानकारी भी पा सकते हैं। बैंकिंग से जुड़े शब्दों के अर्थ को समझें जैसे रेपो रेट, करंट अकाउंट डेफिसिट, असेट्स, लिक्विडिटी फंड्स आदि। ये भी एग्जाम में पूछे जाते हैं। इस पर विशेष ध्यान दें।इंग्लिश को मजबूत करें

नार्थ इंडिया के अधिकतर छात्र मुख्यत: ग्रामीण छात्रों की सबसे कमजोर कड़ी है इंग्लिश। वे सारे सब्जेक्ट्स में अच्छा स्कोर करते है जबकि अंग्रेजी में कमजोर होने के कारण मात खा जाते हैं। ऐसे में हर स्टूडेंट्स को रोजाना एक घंटा कॉम्प्रिहेंशन, जंबल्ड सेंटेंस, एरर, वॉकेबलरी, पैराग्राफ, सेंटेंस करेक्शन आदि की प्रेक्टिस करनी चाहिए। आप चाहें तो अंग्रेजी को मजबूत बनाने के लिए अंग्रेजी अखबार और छोटी कक्षाओं की ग्रामर की पुस्तकों को पढऩे की आदत डालें। इसका लाभ आपको पहले ही एग्जाम से दिखने लगेगा।बैंकिंग के सेलेबस को समझें

बैंकिंग की परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले बैंकिंग के सेलेबस को समझने की जरूरत है। उसके हिसाब से पूरे दिन का शेड्यूल तय करना जरूरी है। यदि आप कोचिंग ले रहे हैं तो जो भी वहंा पढ़ाया गया है उसका घर आकर नियमित अभ्यास जरूरी है। इसके लिए कोई ऑनलाइन टेस्ट सीरिज, मॉक टैस्ट पेपर और सॉल्व्ड पेपर्स की प्रैक्टिस भी हफ्ते में १-२ बार की जा सकती है।सरकारी योजनाओं को जानें

विभिन्न स्तर पर बैंकिंग कार्यप्रणाली को बेहतर करने के लिए सरकार योजनाओं और संवैधानिक ढांचे के अनुसार बैंकिंग स्कीम्स व पॉलिसी को बनाती हैं। इन पर नजर बनाए रखें। इसके अलावा इस क्षेत्र में हुई नियुक्तियों और सेवानिवृत्तियों की सूची बनाएं। इनको जानने का तरीका यह है कि न्यूज देखें और अखबार पढ़ें। इसका फायदा छात्रों को शुरू से ही दिखने लगेगा।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story