×

Satnam Singh Sandhu: सतनाम सिंह संधू को राष्ट्रपति ने किया राज्यसभा के लिए नामित, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई

Satnam Singh Sandhu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के चर्चित शिक्षाविद सतनाम सिंह संधू को संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में मनोनीत किया है। संसद सदस्य बनने पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।

Krishna Chaudhary
Published on: 30 Jan 2024 10:16 AM GMT
President nominated Satnam Singh Sandhu to Rajya Sabha, Vice President and PM Modi congratulated
X

सतनाम सिंह संधू को राष्ट्रपति ने किया राज्यसभा के लिए नामित, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई: Photo- Social Media

Satnam Singh Sandhu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के चर्चित शिक्षाविद सतनाम सिंह संधू को संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में मनोनीत किया है। संसद सदस्य बनने पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने एक्स पर उनका नियुक्ति पत्र शेयर करते हुए लिखा, मैं सतनाम सिंह संधू जी के राज्यसभा के लिए नामांकन का स्वागत करता हूं। सामुदायिक सेवा में उनका समृद्ध कार्य और शिक्षा, नवाचार और सीखने के प्रति उनका जुनून राज्यसभा के लिए ताकत का बड़ा स्रोत होगा। मैं उनके कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

Photo- Social Media



पीएम मोदी ने भी दी बधाई

पीएम मोदी ने सतनाम सिंह संधू के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति जी ने सतनाम सिंह संधू जी को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। सतनाम जी ने खुद को एक प्रसिद्ध शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रतिष्ठित किया है, जो विभिन्न तरीकों से जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने हमेशा राष्ट्रीय एकता को आगे बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है और भारतीय प्रवासियों के साथ भी काम किया है। मैं उन्हें उनकी संसदीय यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं और मुझे विश्वास है कि राज्यसभा की कार्यवाही उनके विचारों से समृद्ध होगी।

कौन हैं सतनाम सिंह संधू ?

सतनाम सिंह संधू देश के अग्रणी निजी शिक्षण संस्थानों में शुमार चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) के वर्तमान में कुलपति हैं। उन्होंने इसकी नींव 2001 में मोहाली के लांडरां में चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (सीजीजी) के रूप में रखी थी। 2012 में इसे यूनिवर्सिटी की मान्यता हासिल हुई। क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2023 में सीयू को एशिया के अग्रणी निजी विश्वविद्यालयों में स्थान मिला था। एक किसान परिवार से आने वाले संधू को बचपन में शिक्षा हासिल करने के लिए काफी जतन करने पड़े थे और यहीं से उन्होंने इसे अपने जीवन का मकसद बना लिया था। संधू दो गैर सरकारी संगठन - इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन और न्यू इंडिया डेवलपमेंट (NID) फाउंडेशन भी चलाते हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story