×

प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी और PM मोदी ने देशवासियों को दी दीपावली की बधाईयां

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दीपावली के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा,'दिवाली के शुभ अवसर पर देश और विदेशों में रह रहे सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई। दिवाली बेहतर कल के लिए आशा और आकांक्षाओं का अग्रदूत है। यह धर्म की जीत और बुराई पर अच्‍छाई की विजय का प्रतीक है।'

aman
By aman
Published on: 29 Oct 2016 8:55 PM IST
प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी और PM मोदी ने देशवासियों को दी दीपावली की बधाईयां
X

प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी और PM मोदी ने देशवासियों को दी दीपावली की बधाईयां

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दीपावली के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा,'दिवाली के शुभ अवसर पर देश और विदेशों में रह रहे सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई। दिवाली बेहतर कल के लिए आशा और आकांक्षाओं का अग्रदूत है। यह धर्म की जीत और बुराई पर अच्‍छाई की विजय का प्रतीक है।'

जरूरतमंदों की करें मदद

राष्‍ट्रपति ने कामना की, कि इस वर्ष दीपक के प्रकाश में अज्ञानता और दुख का अंधेरा दूर हो और आशा और समृद्धि के साथ हमारे जीवन में उजाला हो। उन्‍होंने कहा कि हमें इस दिन प्रेम, देखभाल और साझा दीपकों को प्रज्‍जवलित कर जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करना चाहिए। उन्‍होंने रोशनी के इस पर्व से देश भर के हर घर में सुख, शांति और समृद्धि आने और सभी से एक सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने की कामना भी की।

उपराष्ट्रपति ने भी दिए बधाई संदेश

उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने भी दीपावली के शुभ अवसर पर देश के लोगों को बधाईयां दी हैं। इस अवसर पर, अपने संदेश में उन्होंने कहा कि 'दीपावली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और भगवान राम के महान और सदाचारी जीवन में हमारे विश्वास की पुष्‍टि करती है। मैं प्रकाश के पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर अपने देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।'

उपराष्ट्रपति ने आगे कहा, 'पारंपरिक जोश और उत्साह के साथ मनाया जाने वाला यह पर्व दीपावली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। भगवान राम के महान और सदाचारी जीवन में हमारे विश्वास की पुष्‍टि करती है. यह पर्व हमारे जीवन में शांति, सद्भाव, समृद्धि और प्रसन्‍नता लाएं।'

अगली स्लाइड में देखिए पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दीपावली की बधाई



अगली स्लाइड में देखिए रक्षा मंत्री ने सैनिकों को दी दिवाली के बधाई



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story