×

राष्ट्रपति का अभिभाषण: कहा- बजट में सरकार का लक्ष्य- सबका साथ, सबका विकास

Rishi
Published on: 31 Jan 2017 11:25 AM IST
राष्ट्रपति का अभिभाषण: कहा- बजट में सरकार का लक्ष्य- सबका साथ, सबका विकास
X

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दोनों सदनों के ज्वाइंट सेशन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार सबका विकास सबका साथ चाहती है। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना की द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की भी सराहना की।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सरकार दलित,गरीब, शोषित, पीड़ित, वंचित, युवा और किसान के लिए लगातार काम कर रही है। इसके लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। 5 करोड़ घरों को गैस कनेक्शन दिया। उज्ज्वला स्वच्छ योजना से साफ ईंधन का इंतजाम किया। 11 हजार गांवों को बिजली पहुंचाई। कालेधन के खिलाफ लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। अच्छे मानसून, सरकारी योजनाओं से किसानों को फायदा पहुंचा। 13 करोड़ गरीबों को सामाजिक सुरक्षा मिली।

गरीबों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा गया- राष्ट्रपति

जनधन योजना के तहत देश के गरीबों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा गया है। जिसमें 26 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खोले गए और 20 करोड़ रुपे कार्ड जारी किए गए। इससे देश की गरीब जनता के साथ कोई छल नहीं कर पाएगा। पहली बार आम बजट और रेल बजट एक साथ आएगा। सरकार की अपील पर 2.2 करोड़ लोगों ने एलपीजी की सब्सिडी छोड़ दी। 26 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं। गरीबों, दलितों, शोषितों, वंचितों, किसानों और युवाओं का हित सरकार की पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि 13 करोड़ लोगों को सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सीधा फायदा हुआ है। देश में 1 लाख से ज्यादा बैंक कर्मियों की नियुक्ति की गई है। जिन लोगों को रोजगार शुरू करने के लिए बैंको से फंड नहीं मिलता था। उनके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की गई है। इस योजना के लिए 2 लाख करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत 5.6 करोड़ लोन्स को मंजूरी दे दी गई है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा राष्ट्रपति ने....

स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए 3 करोड़ टॉइलेट्स

राष्ट्रपति ने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत स्वयंसहायता समूहों को 16 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रकम दी गई है। इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के तहत 55 लाख बच्चों का टीकाकरण किया गया। वहीं सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत अब तक देश में 3 करोड़ से ज्यादा टॉइलेट्स बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है। इसमें अब तक 1,4 लाख गांव, 450 शहर और 77 जिले स्वच्छ हो चुके हैं।

महिलाओं को दिए गए एलपीजी कनेक्शन

राष्ट्रपति ने कहा कि गांव की महिलाओं को लकड़ी के चूल्हों से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की गई। जिसका लाभ लेने वालों में देश के 37 प्रतिशत लोग एससी-एसटी वर्ग से हैं। इस योजना के तहत अब तक 1.5 करोड़ लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिया जा चुका है। इतना ही नहीं देश के 1.2 करोड़ ग्राहकों ने अपनी मर्जी से एलपीजी सब्सिडी भी छोड़ दी। देश के जिन गांवों में अब तक बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली पहुंचाने के लिए ग्राम ज्योति योजना की शुरुआत की गई। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि इस योजना के तहत रिकॉर्ड समय में 11 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली पहुंचाई गई है। इसके सात ही सरकार ने छोटो उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 2 लाख करोड़ रुपए दिए हैं।

किसानों की हितैषी है सरकार

राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि 1.7 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई व्यवस्था से जोड़ा गया है। साथ ही किसानों को फसल की सही कीमत दिलवाई गई और 3.66 करोड़ किसानों को फसल बीमा की सुविधा भी दी गई है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें युवाओं के लिए सरकार ने क्या किया....

महिलाओं और गरीबों के लिए सरकार कर रही काम

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं, युवाओं, गरीबों, अल्पसंख्यकों, किसानों, मजदूरों समेत समाज के सभी तबकों के विकास पर जोर दे रही है। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के परिणाम काफी उत्साहवर्धक आ रहे हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत देश की बेटियों के 1 करोड़ खाते खोले गए, जिसमें 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा पैसे भी जमा किए गए। इसके साथ ही सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत मातृत्व अवकाश को 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते किया गया।

युवाओं के विकास के लिए सरकार ने उठाए कई कदम

राष्ट्रपति ने बताया कि देश की 65 प्रतिशत आबादी 35 साल से कम उम्र की है। सरकार ने युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए हैं। जिसमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अगले चार सालों में 1 करोड़ युवाओं को स्किल्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। देश के 20 लाख युवाओं को नैशनल अप्रैंटिस का लाभ मिला है। कौशल विकास के लिए 50 इंडिया इंटरनैशनल स्किल सेंटर खोले गए हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story