×

राष्ट्रपति ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को सराहा, कहा- इस समय विश्व में सबसे ऊपर

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने व्यवसाय से जुड़े लोगों के बीच कहा कि भारत इस समय विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। जबकि भारतीय अव्यवस्था के मुकाबले विश्व की अन्य अर्थव्यवस्थाएं मुश्किल दौर में हैं।

zafar
Published on: 23 Dec 2016 8:49 PM IST
राष्ट्रपति ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को सराहा, कहा- इस समय विश्व में सबसे ऊपर
X

हैदराबाद: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार की सराहना की है। राष्ट्रपति ने कहा कि इस समय भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में सबसे ऊपर है। उन्होंने यह भी कहा मोदी सरकार की सुधारवादी अर्थव्यवस्था संभावनाओं के नए द्वार खोलेगी।

राष्ट्रपति ने की आर्थिक नीतियों की सराहना

-राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने व्यवसाय से जुड़े लोगों के बीच कहा कि भारत इस समय विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।

-राषट्रपति ने इसके साथ यह भी कहा कि भारतीय अव्यवस्था के मुकाबले विश्व की अन्य अर्थव्यवस्थाएं मुश्किल दौर में हैं।

-उद्यम जगत को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों की प्रशंसा की।

पीएम मोदी की प्रशंसा

-उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में आर्थिक सुधार के क्षेत्र में उठाए गए कदमों की सराहना की।

-राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था इस समय सबसे ऊपर है, और उसने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को भी पीछे छोड़ दिया है।

-ऐसे समय में, जब नोटबंदी को लेकर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना कर रहा है, राष्ट्रपति का यह बयान बेहद महत्वपूर्ण है।

-एक तरफ जहां विपक्ष ने नोटबंदी के विरोध में राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की है, तो दूसरी तरफ राष्ट्रपति ने स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में वह केंद्र सरकार के साथ हैं।

zafar

zafar

Next Story