TRENDING TAGS :
Presidential Election 2017: गोवा में मतदान जारी, दावा जीत का
पणजी : देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को गोवा में मतदान हो रहे हैं। राज्य के 38 विधायकों में से 50 फीसदी और चार सांसद विधानसभा परिसर में मतदान कर चुके हैं। मतदान की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई और यह शाम पांच बजे समाप्त होगा।
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पहले मतदान करने वालों में रहे। पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर राज्यसभा के सदस्य हैं। वह अभी विधानसभा से निर्वाचित हुए हैं।
ये भी देखें:PHOTOS: नए राष्ट्रपति के लिए UP सहित देश की सभी विधानसभाओं में वोटिंग जारी
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद शनिवार को गोवा में थे। इस दौरान उन्होंने दक्षिणी गोवा के एक रिजॉर्ट में सत्तारूढ़ गठबंधन के निर्वाचित सदस्यों से मुलाकात की। केंद्रीय सड़क, राजमार्ग, परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नीतिन गडकरी भी कोविंद के साथ थे। गडकरी ने कहा कि कोविंद राज्य से 70 फीसदी वोट हासिल करने में सफल रहेंगे।
यदि रामनाथ कोविंद (71) निर्वाचित होते हैं तो वह के.आर.नारायणन के बाद देश के दूसरे दलित राष्ट्रपति होंगे। नारायणन देश के 10वें राष्ट्रपति थे।