×

Presidential Election: जेल में बंद राकांपा विधायकों ने डाले वोट

Rishi
Published on: 17 July 2017 4:48 PM IST
Presidential Election: जेल में बंद राकांपा विधायकों ने डाले वोट
X

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दो विधायकों ने सोमवार को जेल से बाहर निकलकर यहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया। महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल और रमेश कदम वर्तमान समय में भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों में हिरासत में हैं।

भुजबल के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें एंबुलेंस में महाराष्ट्र विधानसभा ले जाया गया, जबकि कदम को पुलिस की गाड़ी में ले जाया गया।

दोनों नेताओं ने मतदान से पूर्व और बाद में वहां मौजूदा संवाददाताओं से बातचीत से इंकार कर दिया। भुजबल कथित तौर पर भ्रष्टाचार और धन-शोधन के विभिन्न मामलों में संलिप्तता के लिए लगभग 18 महीनों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हिरासत में हैं।

ये भी देखें :Presidential Election: उत्तराखंड में मंत्रियों, विधायकों ने डाले वोट

कदम अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए सरकार द्वारा संचालित एक वित्त निगम से कथित तौर पर 141 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में लगभग दो साल से हिरासत में है।

गौरतलब है कि बीमार भुजबल ने पिछले महीने मुंबई की एक विशेष अदालत से राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने की अनुमति मांगी थी, और अभियोजन पक्ष के कड़े विरोध के बावजूद अदालत ने उन्हें अनुमति प्रदान की थी।

इसी तरह, कदम को भी मतदान करने की अनुमति प्रदान की गई थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story