#AmitShah LIVE: अगर हमने बिचौलिए को पकड़ा है तो क्या गलत किया?

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान में मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर कोसा। उन्होंने कहा,  विपक्ष के पास कोई और मुद्दा नहीं है, अगर हमने बिचौलिए को पकड़ा है तो क्या गलत किया? क्या विपक्ष उसे बचाना चाहती है? 

Rishi
Published on: 5 Dec 2018 5:50 AM GMT
#AmitShah LIVE: अगर हमने बिचौलिए को पकड़ा है तो क्या गलत किया?
X

जयपुर : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान में मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर कोसा। उन्होंने कहा, विपक्ष के पास कोई और मुद्दा नहीं है, अगर हमने बिचौलिए को पकड़ा है तो क्या गलत किया? क्या विपक्ष उसे बचाना चाहती है?

ये भी देखें : राजस्थान/तेलंगाना विधानसभा चुनाव: आज शाम 5 बजे थम जायेगा चुनावी शोर

कांग्रेस ने अपने परंपरागत जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण के मुद्दों पर चुनाव लड़ने का प्रयास किया है। हमने राजस्थान का विकास, भविष्य और गरीब कल्याण के मुद्दों पर चुनाव को आगे ले जाने का प्रयास किया है और जनता ने हमारे मुद्दों को स्वीकारा है

अमित शाह

कांग्रेस की स्थिती नेता तय कर पाने पर भी नहीं पहुचेंगे, हर वॉर्ड का नेता खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा मान रहा है, इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस के पास नेतृत्व की कमी है: अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान लगभग में 13 जन सभाएं की है। कुल मिलाकर भाजपा ने 222 बड़ी जन सभाएं की है और 15 रोड शो किये है: अमित शाह

1 करोड़ 70 लाख लाभार्थियों का उत्साहवर्धक प्रतिकार हमें मिला है, राज्य और केन्द्र की अनके योजनाओं से जो लोग लाभार्थी रहे थे, उनका सीधा समर्थन हमें देखने को मिला है। कांग्रेस ने अपने परंपरागत मुद्दे जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीती पर चुनाव लड़ रही है: अमित शाह

2014 में नरेन्द्र मोदी जी के पीएम बनने के बाद देश में जितने भी विधानसभा चुनाव हुए हैं उनमें बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है: अमित शाह

[embed]https://www.youtube.com/watch?v=hZH-B6AI-Jo[/embed]

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story