×

शक्तिकांत दास बोले- सरकार और आरबीआई के बीच बातचीत होनी चाहिए

आरबीआई के नवनियुक्त गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वह अपने पद पर रहते हुए संस्थान के पेशवराना रवैया, मूल मंत्रों, विश्वसनीयता और स्वायत्ता को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। विवादित मुद्दों को बातचीत और चर्चा के जरिए सुलझाएंगे।

Rishi
Published on: 12 Dec 2018 5:29 PM IST
शक्तिकांत दास बोले- सरकार और आरबीआई के बीच बातचीत होनी चाहिए
X

मुंबई : आरबीआई के नवनियुक्त गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वह अपने पद पर रहते हुए संस्थान के पेशवराना रवैया, मूल मंत्रों, विश्वसनीयता और स्वायत्ता को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। विवादित मुद्दों को बातचीत और चर्चा के जरिए सुलझाएंगे।

ये भी देखें : जानिए कौन हैं आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास, नोटबंदी से रहा है रिश्ता

उन्होंने कहा, आरबीआई की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात और बड़ा अवसर है। मैं हर किसी के साथ मिलकर काम करने की कोशिश करूंगा और भारत की अर्थव्यवस्था के लिए काम करूंगा। सरकार और आरबीआई के बीच बातचीत होनी चाहिए।

ये भी देखें : इस्तीफे के बाद ये बोले आरबीआई गवर्नर, पद छोड़ने के पीछे मेरी पर्सनल वजह

दास गुरुवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के सीईओ और एमडी के साथ अहम बैठक करने वाले हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story