TRENDING TAGS :
पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि जारी, 20 पैसे से बढ़ी कीमत
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा की गई कटौती से मिली राहत अब क्षीण पड़ती नजर आ रही है। सरकार ने तेल के दाम पर ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की लेकिन इस कटौती के बाद से अब तक दिल्ली में डीजल दो रुपये 20 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 75.19 रुपये प्रति लीटर हो गया।
यह भी पढ़ें: हैदराबाद टेस्ट : उमेश यादव की बदौलत विंडीज की पारी 311 पर समाप्त
वहीं, पेट्रोल के दाम में भी एक रुपये 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 82.66 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में भी पेट्रोल का दाम 84.48 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 77.04 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।
यह भी पढ़ें: मशहूर संगीतकार अन्नपूर्णा देवी का 91 वर्ष की आयु में निधन
मुंबई में भी शनि वार को पेट्रोल के दाम में वृद्धि हुई और देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 88.12 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल 78.82 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल 85.92 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा जबकि डीजल 79.51 रुपये प्रति लीटर हो गया।
--आईएएनएस