×

पोखरण में वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन, PM-प्रेसिडेंट ने देखा एयर शो

Admin
Published on: 18 March 2016 5:35 PM IST
पोखरण में वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन, PM-प्रेसिडेंट ने देखा एयर शो
X

जयपुर: भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को पोखरण में शक्ति प्रदर्शन किया। हर तीन साल में किए जाने वाले आयरन फीस्ट देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी भी चांधन एयरबेस पर पहुंचे।

प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी इस आयोजन का हिस्सा बने। आयरन फीस्ट में वायुसेना के 170 से ज्यादा लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और मिसाइल लॉन्चर को प्रदर्शित किया।

बम बरसाते फाइटर प्लेन बम बरसाते फाइटर प्लेन

विमानों ने देश के विभिन्न एयरबेस से उड़ान भरा और पोखरण स्थित फील्ड फायरिंग रेंज और यहां के आसमान पर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस अभ्यास के लिए पिछले कई दिनों से वायुसेना यहां रिहर्सल कर रही थी। आयोजन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

Admin

Admin

Next Story