×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

MODI ने जवानों को समर्पित की दीवाली कहा-सीमा पर तैनात सैनिकों को याद करेंं

By
Published on: 30 Oct 2016 9:49 AM IST
MODI ने जवानों को समर्पित की दीवाली कहा-सीमा पर तैनात सैनिकों को याद करेंं
X

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने दीपावली पर 25वीं बार ‘मन की बात’ करते समय देशवासियों को याद करने की अपील की। मोदी ने यह दीवाली देश के जवानों को समर्पित की। उन्‍होंने कहा कि हम जहां खुशी का पर्व मना रहे हैं वही जवान अपना घर द्वार छोड़कर सीमा पर निगरानी कर करेे हैंं। मोदी ने देश की आवाम को ट्विटर पर हैशट्रैक #sandesh2solders पर सैनिकों के लिए भेजे गए संदेशों के लिए धन्‍यवाद कहा।

जवानों के नाम समर्पित दीपावली

-हमारे जवान किस किस तरह से कष्‍ट झेलते हैं। हम उत्‍सव के जब मूड में हो तो उसी समय जवानों को याद करें।

-हम देशवासियों का आभार प्रकट करते हैं सभी ने कविता चित्र नारो से देश के जवानों को शुभकामनाएं दी हैं।

-ट्विटर पर हैशट्रैक #sandesh2solders पर देशवासियों ने जवानों को बहुत प्‍यार दिया है।

-शिवानी मोहने नाम की एक महिला ने आडियो मैसेज भेजा है पीएम ने उसका भी जिक्र किया।

अंधकार से प्रकाश का प्रतीक दीपावली

-दीपावली अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला त्‍योहार है।

-दीपावली का दीया जलाकर प्रकाश पहुुंचाने का पर्व मनाया जा रहा है।

-हिन्‍दुस्‍तान के किसी कोने में पहुंंच जाइए, दीवाली पर हर घर में कोने कोने पर साफ सफाई होती है।

-हमे अपनी परंपरा को और विस्‍तृत करना है घर ही नही बाहर भी सफाई करनी चाहिए।

विश्‍व मना रहा दीपावली का पर्व

-केनिया के प्रधानमंत्री ने दीया जलाते हुए ट्वीटर पर फोटो शेयर की है।

-सिंगापुर के पीएम ने इंस्‍ट्राग्राम पर तस्‍वीर शेयर की है जिसमें संसद भवन के सामने महिलाएं साड़ी पहनकर खड़ी हैं।

-आस्‍ट्रेलिया के पीएम ने भी इसेे धूमधाम से मनाया है।

-दीवावली पूरे विश्‍व के लिए प्रेरणादायी बन गया है भारत ही नहीं यह त्‍योहार विश्‍व के कोने कोने में मनाया जा रहा है।

छठ पूजा पर बाेले मोदी

-भारत के पूर्वी इलाके में छठ पूजा बहुत बड़ा त्‍योहार है।

-छठ पूजा सूर्य की उपासना का पर्व है

-यह एक ऐसा पर्व है जिसमें ढलते सूरज की भी पूजा होती है।

-पिछले कुछ महीनों से जो घटनाएं अपार ले रही है हमारे सेना के जवान अपना सब कुछ लुटा रहे हैं ।

पूर्वजों ने साइंटिक तरीके से रखी थी त्‍योहारों की नींव

-भारत के उत्‍सव खानपान की महफिल जैसे ही नहीं दिखते , बल्कि अन्‍य मायनों में भी खास हैं।

-किस उत्‍सव में क्‍या खाते हैं क्‍या पहनते हैं ये हमारे पूर्वजों ने बड़े साइंटिफिक तरीके से बनाया है।

-हमारे वहां छुट्टी भी ब्रम्‍हांड और परंपराओं के आधार पर मिलती है।

-प्रकृति विनाश चिंता का विषय है।

दीपावली पर रखें ध्‍यान

-कभी बच्‍चे बड़ा धमाका करने के चक्‍कर में गलत करने लगते हैं ।

-दीवाली पर डाॅॅक्‍टर भी छुट्टी पर होते हैं इसलिए दुर्घटना से बचने के लिए सुरक्षित कार्य करें।

सरदार बल्‍लभ भाई पटेल पर क्‍या कहा

-देश के महापुरुषों में थे सरदार बल्‍लभ भाई पटेल।

-आजादी के आंदोलन को पटेल ने गांव गांव तक पहुंचाया।

-वह सबका साथ सबका विकास चाहने वाले व्यक्ति थे।

-उन्होंने हमेशा ऊंच नीच और भेद भाव का विरोध किया।

-31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई की जयंती है।

-इसी दिन गांधी की हत्या का बदला लेने के लिए सैकड़ों सरदारों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

पीएम मोदी रेडियो पर हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए अपनी बात देश के सामने रखते हैं। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर प्रसारित किया जाता है। यह 25वां आयोजन है इससे पहले मोदी ने उरी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी थी। उन्‍होंने एक बार फिर कहा था कि दोषी सजा पाकर रहेंगे।

मोदी ने कहा था कि हमें अपनी सेना पर भरोसा है उस पर नाज है वह आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देगी। कश्‍मीर के नागरिक देश विरोधी ताकतों को भली भाति समझने लगे हैं वह शा‍ंति के मार्ग पर चल पड़े हैं। हम सब जानते हैं कि शांति एकता और सद्भावना ही प्रगति और हमारे विकास का रास्‍ता है।

आगे की स्‍लाइड में सुने मन की बात में मोदी ने क्‍या कहा...



\

Next Story