×

PM Modi Mother Hiraben: मां हीराबेन से मिलकर अस्पताल से निकले प्रधानमंत्री मोदी, हालत में हो रहा सुधार

PM Modi Mother Hiraben Health: पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Snigdha Singh
Report Snigdha SinghWritten By aman
Published on: 28 Dec 2022 5:29 PM IST (Updated on: 28 Dec 2022 5:31 PM IST)
PM Modi Mother Hiraben Health
X

PM Modi Mother Hiraben Health Critical (Image: newstrack)

Hiraben Health News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (Heeraben Modi) को बुधवार (28 दिसंबर) को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हीराबेन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) में भर्ती करवाया गया। वो कुशल डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां से मिलने अहमदाबाद अस्पताल पहुंचे। मां से मिलकर वो अस्पताल से बाहर निकले। पीएम मोदी की मां को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही थी। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उन्हें देखने अस्पताल गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (Heeraben Modi) को बुधवार (28 दिसंबर) को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हीराबेन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) में भर्ती करवाया गया। वो कुशल डॉक्टरों की निगरानी में हैं। पीएम की मां को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही थी।

अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

अहमदाबाद स्थित यूएन मेहता अस्पताल की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया। जिसमें लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी की मां को यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है। फ़िलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी की मां का हालचाल जानने गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल अस्पताल पहुंचे हैं।

गुजरात मतदान से पहले मिले थे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले मां से मिलने गुजरात गए थे। उससे पहले जून में भी पीएम मोदी मां के जन्मदिन के मौके पर भी उनसे मिलने गए थे। गुजरात विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मां हीराबेन से भेंट की थी। गुजरात चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी करीब 45 मिनट तक अपनी मां के साथ रहे थे। उनकी तस्वीरें भी मीडिया में वायरल हुई थी।

100 साल की हैं हीराबेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन इसी साल जून में 100 साल की हुईं। हीराबेन के 100वें जन्मदिन के मौके पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर उनसे मिलने गए थे। इस दौरान उन्होंने मां हीरा बा का आशीर्वाद लिया था। उनकी पूजा-अर्चना भी की थी। पीएम मोदी ने तब अपनी मां के पैर धोये और उपहार में शॉल दिया था।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने लिखा, 'एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।'




Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story