×

प्रयागराज: PM मोदी ने कुम्भ के लिए की पूजा ,कहा- कांग्रेस ने देश की सुरक्षा को ताक पर रख दिया

प्रधानम़ंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कुंभ नगरी के संगम तट पर  पहुंचे।संगम तट पर पीएम मोदी के पहुंचते ही समर्थकों ने हर हर मोदी घर घर मोदी के नारे लगाए। पीएम मोदी ने संगम तट पर विधि विधान से मां गंगा की पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने यहां पर कुंभ कमांड और कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण किया।

Anoop Ojha
Published on: 16 Dec 2018 4:10 PM IST
प्रयागराज: PM मोदी ने कुम्भ के लिए की पूजा ,कहा- कांग्रेस ने देश की सुरक्षा को ताक पर रख दिया
X

प्रयागराज: प्रधानम़ंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कुंभ नगरी के संगम तट पर पहुंचे।संगम तट पर पीएम मोदी के पहुंचते ही समर्थकों ने हर हर मोदी घर घर मोदी के नारे लगाए। पीएम मोदी ने संगम तट पर विधि विधान से मां गंगा की पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने यहां पर कुंभ कमांड और कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण किया। पीएम का हेलीकॉप्टर अरैल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बने हेलीपैड पर उतरा। पीएम मोदी ने कुंभ 2019 को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया इसके साथ ही उन्होंने प्रयागराज को 4100 करोड़ की सौगात दिया।इसके बाद संत निरंकरी स्थल अंदावा के लिए रवाना हुए ।

अंदावा में जनसभा को संबोधित करते हुए नरे्ंद्र मोदी ने एलान किया कि अब अक्षयवट, सरस्वती कूप दोनों स्थलों का दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे।प्रधानम़ंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, तप, तपस्या, संस्कृति, संस्कार की धरती तीर्थराज प्रयाग के जन-जन को मेरा सादर प्रणाम। इस बार सभी श्रद्धालु अक्षयवट के दर्शन कर सकेंगे।कई पीढ़ियों से ये अक्षयवट किले में बंद था।लेकिन इस बार यहां आने वाला हर श्रद्धालु स्नान करने के बाद अक्षयवट के दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त कर सकेगा।

पीएम मोदी ने कहा, 1700 करोड़ रुपए की लागत से बने सीवेज-ट्रीटमेंट प्लांट्स से शहर के करीब एक दर्जन नालों को सीधे गंगा जी में बहने से रोका जा सकेगा। अध्यात्म, आस्था और आधुनिकता की त्रिवेणी कितनी भव्य और बेजोड़ हो सकती है, इसका अनुभव लेकर लोग यहां से जाएं, इसकी कोशिश की जा रही है। सरकार का प्रयास है कि इस बार अर्धकुंभ में तप से तकनीक तक के हर पहलू का अनुभव दुनियाभर के लोगों को मिल सके। सरकार ने कुंभ के दौरान कनेक्टिवटी से लेकर यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया है।कुंभ को ध्यान में रखकर रेलवे मंत्रालय इस बार भी अनेक नई ट्रेनें चलाने जा रहा है।

कुम्भ का आयोजन दर्शनीय, दार्शनिक और दिव्य बने

पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा सरकार का पूरा प्रयास है कि यहां भारत के गौरवशाली अतीत के दर्शन और वैभवशाली भविष्य की झलक दुनिया को दिखने को मिले। ‏केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर ये सुनिश्चित करने में जुटी है कि ये आयोजन दर्शनीय, दार्शनिक और दिव्य बने। वहीं नमामि-गंगे परियोजना में करीब 150 घाटों का सौंदर्यीकरण किया जाना है। इसमें से करीब 50 घाटों का काम पूरा हो गया है।आज जो प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण हुआ है उसमें गंगाजी की सफाई और यहां के घाटों के सुंदरीकरण से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं। 1700 करोड़ रुपए की लागत से बने सीवेज-ट्रीटमेंट प्लांट्स से शहर के करीब एक दर्जन नालों को सीधे गंगा जी में बहने से रोका जा सकेगा।

एक भारत-श्रेष्ठ भारत की सही तस्वीर यहां दिखती है

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ,कुंभ का पर्व भारत और भारतीयता का सबसे बड़ा प्रमाण है।ये पर्व भाषा, भूषा और भिन्नता को खत्म कर एक होने की प्रेरणा देता है।ये पर्व हमें जोड़ता है,ये पर्व गांव और शहर को एक करता है,एक भारत-श्रेष्ठ भारत की सही तस्वीर यहां दिखती है।

कांग्रेस को न्यापालिका पसंद नहीं

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को न्यापालिका पसंद नहीं।जो झुकता नहीं उसे तोड़ने कोशिश की जा रही है। ये कांगेस की सामंतवादी सोच है। इस बात को प्रयागराज और यूपी के लोगों से बेहतर कौन जान सकता है कि कांग्रेस को न्याय-पालिका क्यों पसंद नहीं है ?। यूपी के लोग वो दिन याद करें जब इस पार्टी की सर्वोच्च नेता द्वारा यहां जनमत को अपमानित करने काम किया गया था ?क्या ये लोकतंत्र का अपमान नहीं था ?। इसी मनमानी की वजह से हमारे देश की न्याय प्रणाली को भी कमजोर करने का प्रयास किया गया। इसका सिर्फ एक कारण था कि न्याय-पालिका उन संस्थाओँ में से एक रही है जो इस पार्टी के भ्रष्ट और निरंकुश तरीकों के खिलाफ खड़ी रहती है। देश पर सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली पार्टी ने हमेशा ही खुद को हर कानून, न्याय-पालिका, संस्था और यहां तक कि देश से भी ऊपर माना है। देश की हर उस संस्था को इस पार्टी ने बर्बाद कर दिया जो उसकी मर्जी से नहीं चली, उसके इशारों पर काम करने, झुकने को तैयार नहीं हुई।

कांग्रेस ने देश की सुरक्षा को ताक पर रख दिया

मोदी पर झूठा दाग लगाने के लिए कांग्रेस ने देश की सुरक्षा को ताक पर रख दिया है। आज देश के सामने दो पक्ष हैं।एक पक्ष है सत्य, सुरक्षा और सरकार का। दूसरा पक्ष उन ताकतों का है, जो किसी भी कीमत पर हमारी सेना को मजबूत होने देना नहीं चाहती और कांग्रेस उनके साथ खड़ी है।









Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story