TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sabarmati Report: साबरमती पर पीएम मोदी का बड़ा रिएक्शन, अच्छा है सच सामने आ रहा है, वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें

Sabarmati Report: आलोक भट्ट ने एक्स के अपने अकाउंट पर एक ट्वीट कर कहा कि - मुझे ऐसा क्यों लगता है कि फिल्म #SabarmatiReport जरूर देखनी चाहिए। मैं अपने विचार रखते हुए कहूंगा।

Network
Newstrack Network
Published on: 17 Nov 2024 4:14 PM IST (Updated on: 17 Nov 2024 4:24 PM IST)
Prime Minister Narendra Modis big reaction to the film Sabarmati Report
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिल्म साबरमती रिपोर्ट को लेकर बड़ा रिएक्शन: Photo- Social Media

Sabarmati Report: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म साबरमती रिपोर्ट के सम्बंध में सोशल मीडिया के एक्स पर आलोक भट्ट के ट्वीट को को उद्धृत करते हुए कहा है - ख़ूब कहा है। यह अच्छा है कि यह सच सामने आ रहा है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक नकली नेरेटिव केवल सीमित समय तक ही बना रह सकता है। आख़िरकार, तथ्य हमेशा सामने आएँगे।

आलोक भट्ट ने एक्स के अपने अकाउंट पर एक ट्वीट कर कहा कि - मुझे ऐसा क्यों लगता है कि फिल्म #SabarmatiReport जरूर देखनी चाहिए। मैं अपने विचार रखते हुए कहूंगा कि-

1. यह प्रयास विशेष रूप से सराहनीय है क्योंकि यह हमारे हालिया इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक का महत्वपूर्ण सच सामने लाता है।

2. फिल्म के निर्माताओं ने इस मुद्दे को बहुत संवेदनशीलता और गरिमा के साथ संभाला।

3. एक बड़े बिंदु पर, यह हम सभी के लिए आत्मनिरीक्षण के लायक है कि कैसे साबरमती एक्सप्रेस के यात्रियों को क्रूर तरीके से जलाने की घटना को एक निहित स्वार्थी समूह ने एक राजनीतिक अखाड़े में बदल दिया, जिसने इसे छवि धूमिल करने के एक साधन के रूप में देखा। एक नेता उनके पारिस्थितिकी तंत्र ने केवल अपने स्वयं के क्षुद्र एजेंडे को पूरा करने के लिए एक के बाद एक झूठ फैलाया।

4. आख़िरकार 59 निर्दोष पीड़ितों को अपनी बात कहने का मौका मिल गया। हाँ, जैसा कि वे कहते हैं, सत्य की ही जीत होती है। यह फिल्म वास्तव में उन 59 निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्हें हमने फरवरी की सुबह खो दिया था।


बता दें कि विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर थिएटरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज से पहले ही बवाल होने लगा था। कई लोगों का कहना था कि फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के जरिये इमेज को साफ करने का काम किया है। हालांकि मेकर्स या एक्टर की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था।

इससे पहले फिल्म निर्माता विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा था, इतिहास गवाह है, देश हो या इंसान, गिर कर ही संभलता है। झूठ का चाहे जितना भी लम्बा दौर हो, उसे सिर्फ़ सच ही बदलता है!






\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story