×

PM Modi In Surat: विकसित भारत की यात्रा में पौष्टिक भोजन की बड़ी भूमिका, जानिए सूरत में क्या कह दिए पीएम मोदी

PM Modi Visit Surat: पीएम मोदी ने कहा कि एक-दूसरे का साथ देना, सबके विकास का जश्न मनाना, ये हमें सूरत के हर कोने में दिखता है। सूरत अनेक मामलों में गुजरात का, देश का एक लीडिंग शहर है।

Sakshi Singh
Published on: 7 March 2025 3:01 PM
PM Modi visit Surat in Gujrat
X

गुजरात के सूरत में पीएम मोदी

PM Modi In Surat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के सूरत शहर का दौरा किया। यहां उन्होंने खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ किया और लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ वितरित किए।

प्रधानमंत्री ने गुजरात के सूरत स्थित लिंबायत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 2.3 लाख से अधिक लाभार्थियों को लाभ वितरित किया। पीएम मोदी ने कहा जब सूरत आया हूँ, तो सूरत की स्पिरिट याद न आए , देखने को न मिले ऐसा भला कैसे संभव है। काम और दान यह दो ऐसी चीजें हैं जो सूरत को और विशेष बनाती है

पीएम मोदी ने कहा कि एक-दूसरे का साथ देना, सबके विकास का जश्न मनाना, ये हमें सूरत के हर कोने में दिखता है। सूरत अनेक मामलों में गुजरात का, देश का एक लीडिंग शहर है। सूरत आज गरीब को, वचिं​त को भोजन और पोषण की सुरक्षा देने के मिशन में आगे निकल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत की यात्रा में पौष्टिक भोजन की बड़ी भूमिका है। हमारा लक्ष्य देश के हर परिवार को पर्याप्त पोषण देने का है। ताकि कुपोषण और एनीमिया जैसी बड़ी समस्याओं से देश मुक्त हो सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले एक जगह का राशन कार्ड दूसरी जगह नहीं चलता था। हमने इस समस्या का समाधान किया। हमने वन नेशन वन राशन कार्ड लागू किया। अब राशन कार्ड चाहे कहीं का भी हो, लाभार्थी को उसका फायदा देश के हर शहर में मिलता है।

PM Modi का X पर ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मिडिल क्लास का देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान है इसलिए बीते दशक में मिडिल क्लास को सशक्त करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इस साल के बजट में इसी भावना को आगे बढ़ाया गया। इनकम टैक्स में राहत दी गई है। अब 12 लाख रुपए तक की आय पर 0 टैक्स हो चुका है।

Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!