TRENDING TAGS :
PM Modi In Surat: विकसित भारत की यात्रा में पौष्टिक भोजन की बड़ी भूमिका, जानिए सूरत में क्या कह दिए पीएम मोदी
PM Modi Visit Surat: पीएम मोदी ने कहा कि एक-दूसरे का साथ देना, सबके विकास का जश्न मनाना, ये हमें सूरत के हर कोने में दिखता है। सूरत अनेक मामलों में गुजरात का, देश का एक लीडिंग शहर है।
गुजरात के सूरत में पीएम मोदी
PM Modi In Surat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के सूरत शहर का दौरा किया। यहां उन्होंने खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ किया और लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ वितरित किए।
प्रधानमंत्री ने गुजरात के सूरत स्थित लिंबायत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 2.3 लाख से अधिक लाभार्थियों को लाभ वितरित किया। पीएम मोदी ने कहा जब सूरत आया हूँ, तो सूरत की स्पिरिट याद न आए , देखने को न मिले ऐसा भला कैसे संभव है। काम और दान यह दो ऐसी चीजें हैं जो सूरत को और विशेष बनाती है
पीएम मोदी ने कहा कि एक-दूसरे का साथ देना, सबके विकास का जश्न मनाना, ये हमें सूरत के हर कोने में दिखता है। सूरत अनेक मामलों में गुजरात का, देश का एक लीडिंग शहर है। सूरत आज गरीब को, वचिंत को भोजन और पोषण की सुरक्षा देने के मिशन में आगे निकल रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत की यात्रा में पौष्टिक भोजन की बड़ी भूमिका है। हमारा लक्ष्य देश के हर परिवार को पर्याप्त पोषण देने का है। ताकि कुपोषण और एनीमिया जैसी बड़ी समस्याओं से देश मुक्त हो सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले एक जगह का राशन कार्ड दूसरी जगह नहीं चलता था। हमने इस समस्या का समाधान किया। हमने वन नेशन वन राशन कार्ड लागू किया। अब राशन कार्ड चाहे कहीं का भी हो, लाभार्थी को उसका फायदा देश के हर शहर में मिलता है।