TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सुनवाई में देरी से कैदी परेशान, सत्र न्यायाधीश पर फेंका जूता

Newstrack
Published on: 10 Feb 2016 1:01 PM IST
सुनवाई में देरी से कैदी परेशान, सत्र न्यायाधीश पर फेंका जूता
X

मुंबई: मुंबई की एक सत्र अदालत में चौकानें वाला सामने आया। एक कैदी ने जज के ऊपर जूता फेंक अपना विरोध दर्ज कराया है। विचाराधीन कैदी ने कथित तौर पर लंबे समय से चल रहे मुकदमे से तंग आकर ये कदम उठाया।

13 साल से है जेल में बंद

पुलिस ने बताया कि लूट के मामले में आरोपी मदन चव्हाण ने न्यायाधीश की तरफ जूता फेंका। हालांकि वह उन्हें लगा नहीं। चव्हाण 2003 से गिरफ्तारी के बाद आर्थर रोड जेल में बंद है। यह घटना तब हुई जब उसे सत्र अदालत के न्यायाधीश एस वी पाटिल के समक्ष पेश किया गया।मुकदमे में देरी से परेशान

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चव्हाण मुकदमे की सुनवाई में हो रही देरी से परेशान था। खीझकर उसने ये कदम उठाया। जैसे ही उसने जज की ओर जूता फेंका तुरंत पुलिस ने उसे पकड़ लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अब नया केस दर्ज

कोलाबा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि चव्हाण को इस घटना के मामले में फिर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आईपीसी की धारा-504 (जानबूझकर अपमान करना) और 353 (लोकसेवक पर हमला) सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story