TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Priyanka Gandhi: वायनाइड उपचुनाव से प्रियंका गाँधी बड़ी जीत की ओर, अब तक 70 हजार वोटों से आगे

Priyanka Gandhi: वायनाइड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गाँधी बड़े वोटों के साथ जीत दर्ज करती दिखाई दी रही है।

Sonali kesarwani
Published on: 23 Nov 2024 9:59 AM IST (Updated on: 23 Nov 2024 10:39 AM IST)
Priyanka gandhi
X

Priyanka gandhi 

Priyanka Gandhi: वायइड लोकसभा उपचुनाव को लेकर आज सुबह से काउंटिंग जारी थी। जैसे ही वोटों की गिनती शुरू हुई कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गाँधी वाड्रा वहां से अपनी बढ़त बनानी शुरू कर देती है। वहीँ प्रियंका गाँधी के मकाबले सीपीआई और बीजेपी के उम्मीदवार काफी पीछे रहते हैं। काउंटिंग के करीब आधे घण्टे के अंदर प्रियंका गाँधी ने 51000 से पूरी बढ़त बना ली थी। और सुबह करीब दस बजते- बजते प्रियंका गाँधी 70 हजार वोटों से बड़ी जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है। बता दें कि वायनाइड में प्रियंका गाँधी के बाद दूसरे नंबर पर सीपीआई के उम्मीदवार हैं और तीसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार हैं।

बीजेपी प्रत्याशी नव्या हरिदास पीछे

वायनाइड लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियंका गाँधी बम्पर वोटों से जीत हासिल करती हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने इस सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार नव्या हरिदास और CPI के सत्यन मोकेरी को पीछे छोड़ा है। बता दें कि प्रियंका गाँधी पहली बार राजनीति में कदम रखी है। और उन्होंने वायनाइड लोकसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज की है।

राहुल गाँधी ने छोड़ी वायनाइड सीट

इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी ने रायबरेली और वायनाइड से अपना नामांकन दाखिल किया था जिसमें से दोनों जगह पर उन्होंने जीत हासिल हुई थी। बाद में उन्हें एक सीट छोड़नी पड़ी जिसकी वजह से उन्होंने रायबरेली से सांसद बने रहने का फैसला किया था। जिसकी वजह से अब केरल के वायनाइड पर उपचुनाव हो रहा है और वहां से कांग्रेस ने प्रियंका गाँधी वाड्रा को अपना प्रत्याशी घोषित किया। वायनाइड सीट से प्रियंका गाँधी पहली बार राजनीति में कदम रखी है और उन्हें वहां से बम्पर जीत भी मिली। वायनाइड सीट हमेशा से कांग्रेस के लिए खास रही है। इस सीट को कांग्रेस की पुश्तैनी सीट भी मानी जाती है। प्रियंका गाँधी की जीत से अब ये तो साफ़ हो गया कि कांग्रेस को इस सीट से हराना बेहद कठिन है।




\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story