TRENDING TAGS :
प्रियंका ने श्रीकांत त्यागी की BJP नेताओं के साथ तस्वीर ट्वीट कर पूछा- बुलडोजर कार्रवाई दिखावटी है?
नोएडा में BJP नेता श्रीकांत त्यागी के महिला के साथ अभद्रता मामले में अब कांग्रेस हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है। प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट कर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से सवाल पूछा है।
Priyanka Gandhi on Shrikant Tyagi : नोएडा में भारतीय जनता पार्टी के (BJP) के नेता श्रीकांत त्यागी के महिला के साथ अभद्रता मामले में अब कांग्रेस हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट कर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से सवाल पूछा है। प्रियंका गांधी ने जो ट्वीट किया है उससे जाहिर है कि बीजेपी के 'गालीबाज' नेता के रिश्ते पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी रहे हैं।
प्रियंका त्यागी ने बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं के साथ श्रीकांत त्यागी की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा पूछा है कि, 'क्या इतने सालों से भाजपा सरकार को नहीं पता था कि नोएडा के भाजपा नेता का निर्माण अवैध है? बुलडोजर कार्रवाई दिखावटी है। इन सवालों के जवाब से सरकार बच रही है। एक महिला के साथ खुलेआम अभद्रता व 10-15 गुंडे भेजकर महिलाओं को धमकाने की हिम्मत उसे कौन दे रहा है? कौन है जो उसको बचाता रहा?'
नड्डा, ओम बिरला और केशव मौर्य के साथ 'गालीबाज' नेता
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ट्वीट से साफ जाहिर है कि नोएडा के इस 'गालीबाज' बीजेपी नेता की पहुंच पार्टी के शीर्ष नेताओं तक रही है। प्रियंका गांधी द्वारा जारी तस्वीर में श्रीकांत त्यागी को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्रदेव सिंह आदि के साथ देखा जा सकता है।
इस भाजपाई गुंडे को अभी तक योगी जी...
हालांकि, नोएडा के ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी (Noida Grand Omaxe Society) में एक महिला के साथ बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को लेकर कांग्रेस पार्टी पहले से ही हमलावर है। प्रियंका वाड्रा से पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Srinet) ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'श्रीकांत त्यागी का बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है! 'नरेंद्र मोदी देश से माफ़ी माँगो' कहाँ हैं स्मृति ईरानी?' आज फिर सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया। लिखा, 'यह जो श्रिकांत त्यागी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने के लिए योगी जी की वाह वाही कर रहे हैं। सोचा उन्हें याद दिला दूँ…इस भाजपाई गुंडे को अभी तक योगी जी की पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है।'
लगातार छापेमारी जारी
वहीं, श्रीकांत त्यागी की तलाश में उत्तराखंड में लगातार छापेमारी जारी है। बीजेपी के गालीबाज नेता को पकड़ने की कोशिशें तेज हो गई है। दूसरी तरफ, नोएडा सोसाइटी (Noida Society) के भीतर श्रीकांत के अवैध निर्माण पर नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की ओर से कार्रवाई की गई है। नोएडा प्रशासन (Noida Administration) की तरफ से अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर सोमवार सुबह तोड़ दिया गया। साथ ही, श्रीकांत त्यागी के धर-पकड़ के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन कर दिया गया है। सांसद महेश शर्मा (MP Mahesh Sharma) ने इस पूरी घटना पर कहा, कि जल्द की उसे पकड़ लिया जाएगा।