×

एक बार फिर सही साबित हुई इस प्रोफेसर की भविष्यवाणी, कहा था ट्रंप जीतेंगे

aman
By aman
Published on: 9 Nov 2016 8:08 AM GMT
एक बार फिर सही साबित हुई इस प्रोफेसर की भविष्यवाणी, कहा था ट्रंप जीतेंगे
X

एक बार फिर सही साबित हुई इस प्रोफेसर की भविष्यवाणी, कहा था ट्रंप जीतेंगे

लखनऊ: अमेरिका के बहुचर्चित राष्ट्रपति पद का चुनाव आखिरकार अपने अंतिम पड़ाव को हासिल कर ही लिया। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए डेमोक्रेट की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को 218 के मुकाबले 276 वोटों से हराया। गौरतलब है कि व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 270 वोटों की ही जरूरत थी।

भले ही महिलाओं के साथ डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों ने उनकी छवि को कितना ही धूमिल किया या बनाया उसका परिणाम तो सामने है, लेकिन उनके इस जीत की भविष्यवाणी पहले ही हो चुकी थी। ये भविष्यवक्ता हैं अमेरिकन यूनीवर्सिटी में इतिहास के प्रोफेसर एलन जे. लिचमैन।

ये भी पढ़ें ...US प्रेसिडेंट चुनाव जीतने के बाद बोले ट्रंप- हर देश से रखेंगे अच्छे रिश्ते

32 साल से कर रहे सटीक भविष्यवाणी

प्रोफेसर एलन ‘प्रिडिक्टिंग दि नेक्स्ट प्रेसीडेंट : दि कीज़ टू दि व्हाइट हाउस’ पुस्तक के लेखक भी हैं। एलन का विख्यात भविष्यवाणी सिस्टम 13 सही-गलत महत्वपूर्ण संकेतकों पर आधारित है। वो 1984 के बाद से सभी आठ राष्ट्रपति चुनावों में सटीक साबित हुआ है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें लिचमैन किस तरह करते हैं सटीक भविष्यवाणी ...

13 संकेतों में छुपा है जीत का राज

प्रो. एलन ने सितंबर में ही कह दिया था कि उनके इन 13 सूत्रों के अनुसार ट्रंप जीत रहे हैं। यह भविष्यवाणी सितंबर की थी, जिसके बाद ट्रंप की लोकप्रियता नीचे जाने की कई घटनाएं हुईं। लेकिन अब 28 अक्टूबर को प्रो. एलन ने फिर दोहराया कि वह अपनी पुरानी भविष्यवाणी पर कायम हैं। उनका कहना है कि जितना कम अंतर संभव हो सकता है उतने से ही ट्रंप की जीत की ओर यह 13 संकेतक इशारा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें ...राष्ट्रपति चुनावः डोनाल्ड ट्रंप ने मारी बाजी, हिलेरी को हराकर रचा इतिहास

…तो ऐसे बना ‘सिस्टम’

प्रोफेसर लिचमैन का सिस्टम उनके द्वारा 1860 से 1980 तक के राष्ट्रपति चुनावों के पैटर्न के अध्ययन पर आधारित है। वह मतदान के आंकड़ों, क्षेत्रीय जनसंख्या के आंकड़ों वगैरह पर भरोसा नहीं करते हैं। जब उनके छह या ज्यादा संकेतक पर सही होने का जवाब मिलता है तो सत्तारूढ़ दल के जीतने के संकेत मिलते हैं। छह से ज्यादा संकेतक जब ‘गलत’ की ओर संकेत करते हैं तो इसके मायने होते हैं कि सत्तारूढ़ दल हारने जा रहा है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें लिचमैन के वो संकेत जो करते हैं जीत पक्की ...

क्या हैं 13 संकेतक?

-पार्टी को जनादेश : मध्यावधि चुनाव के बाद यदि सत्तारूढ़ दल के पास पिछले मध्यावधि चुनावों की अपेक्षा हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में ज्यादा सीटें हैं

-प्रतिस्पर्धा : सत्तारूढ़ दल के मनोनयन में कोई गंभीर प्रतिस्पर्धा ना हो।

-इनकंबैंसी : सत्तारूढ़ दल का प्रत्याशी वर्तमान राष्ट्रपति है।

-थर्ड पार्टी : किसी तीसरे दल या निर्दलीयों का कोई बड़ा अभियान नहीं है।

-अल्पकालिक अर्थव्यवस्था : चुनाव अभियान के दौरान अर्थव्यवस्था में मंदी का दौर नहीं है।

-दीर्घ कालीन अर्थव्यवस्था : वर्तमान कार्यकाल में वास्तविक प्रति व्यक्ति आर्थिक वृद्धि पिछले दो कार्यकाल के दौरान की औसत वृद्धि के बराबर या अधिक है।

ये भी पढ़ें ...अमेरिकी प्रेसिडेंट चुनाव की पूरी प्रक्रिया, जानेंं कैसा है लोकतंत्र

-नीति में बदलाव : सत्तारूढ़ प्रशासन ने राष्ट्रीय नीति में बड़े बदलाव किए गए हैं।

सामाजिक उथलपुथल : कार्यकाल के दौरान लगातार सामाजिक उथलपुथल का माहौल नहीं रहा है।

-स्कैंडल : सत्तारूढ़ प्रशासन पर किसी बड़े स्कैंडल का दाग नहीं लगा है।

-विदेश या सैन्य विफलता : सत्तारूढ़ प्रशासन को विदेश या सैन्य मामलों में कोई बड़ी विफलता नहीं मिली है।

-विदेश या सैन्य सफलता : सत्तारूढ़ प्रशासन को विदेश या सैन्य मामलों में कोई बड़ी सफलता मिली है।

-सत्तारूढ़ दल का चमत्कारिक प्रभाव : सत्तारूढ़ पार्टी का प्रत्याशी राष्ट्रीय हीरो या चमत्कारिक प्रभाव वाला है।

-प्रतिद्वंद्वी का प्रभाव : प्रतिद्वंद्वी पार्टी प्रत्याशी राष्ट्रीय हीरो यह चमत्कारिक प्रभाव वाला नहीं है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें इस बंदर और पोलर बीयर ने भी की सटीक भविष्यवाणी ...

एक बार फिर सही साबित हुई इस प्रोफेसर की भविष्यवाणी, कहा था ट्रंप जीतेंगे

चीन में बंदर ने की थी भविष्यवाणी

चीन में किंग ऑफ प्रॉफिट के नाम से मशहूर 'जेदा' नाम के बंदर ने भविष्यवाणी की है कि डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे। इस बंदर को हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के कट आउट के सामने लाया गया। इसके बाद दोनों के कट आउट के सामने केला रखा गया। बंदर ने ट्रंप के सामने रखा केला उठाया। उसके बाद उसने चूम लिया।

ये भी पढ़ें ...अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016: अंतरिक्ष से डाला गया पहला वोट

पोलर बीयर ने ट्रंप को जिताया

राष्ट्रपति चुनाव से ऐन पहले साइबेरिया के एक चिड़ियाघर में जानवरों ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की भविष्यवाणी की। यहां चार साल की बाघिन यूनोना ने हिलेरी को तो फेलिक्स नाम के पोलर बीयर ने ट्रंप को जिताया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें चेन्नई की इस मछली की भविष्यवाणी भी सच साबित हुई ...

एक बार फिर सही साबित हुई इस प्रोफेसर की भविष्यवाणी, कहा था ट्रंप जीतेंगे

चाणक्य III ने की थी भविष्यवाणी

अमरीकी चुनाव में भारतीय मछली की भविष्यवाणी भी सच साबित हुई है। गौरतलब है कि मंगलवार एक भारतीय मछली ने यह भविष्यवाणी की थी कि अमरीका में चल रहे राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप जीत दर्ज करेंगे। चेन्नई की एक मछली चाणक्य III ने अपना भोजन उस नाव की तरफ से खाया जिस पर ट्रंप की तस्वीर लगी हुई थी।

चाणक्य III मछली से पहले चाणक्य II मछली ने भी यूरो कप 2016 फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता की भी सही भविष्यवाणी की थी। चेन्नई स्थित एक एनजीओ इंडियन कम्यूनिटी वैल्फेयर ऑर्गनाइजेशन ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story