×

अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण के बिना सशक्तिरण का काम: नकवी

मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों के बिना तुष्टिकरण के सशक्तिरण का काम किया है। हम लोग सम्मान के साथ अल्पसंख्यकों का सशक्तिकरण कर रहे हैं। राज्य सरकारों के साथ कम्यूनिकेशन कार्यक्रमों को जमीन पर उतारने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि

Anoop Ojha
Published on: 18 Jan 2018 7:08 PM IST
अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण के बिना सशक्तिरण का काम: नकवी
X
अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण के बिना सशक्तिरण का काम: नकवी

लखनऊ: मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों के बिना तुष्टिकरण के सशक्तिरण का काम किया है। हम लोग सम्मान के साथ अल्पसंख्यकों का सशक्तिकरण कर रहे हैं। राज्य सरकारों के साथ कम्यूनिकेशन कार्यक्रमों को जमीन पर उतारने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को मिलने वाली हज सब्सिडी कोई खास नहीं थी। अब वहीं धनराशि अल्पसंख्यक महिलाओं की शिक्षा में इस्तेमाल किया जाएगा।

नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज में खासकर मुस्लिम समाज के लोगों के लिए शिक्षा का अहम रोल है। सरकार समाज के समान विकास पर बल दे रही है तथा अल्पसंख्यकों की शिक्षा का स्तर उठाना और विशेषकर अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं का ड्राप-आउट रेट कम करना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी यह कहा है कि समाज के सभी वर्गों को एहसास दिलाना जरूरी है कि हमारी सरकार किसी के प्रति भेदभाव नहीं करती है। नकवी ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के लिए सरकार नवोदय विदयालय की तर्ज पर 100 से अधिक विदयालय खोलने की योजना बना रही है।

विधानभवन के तिलक हाल में आयोजित की गई एक दिवसीय (प्रोग्रेस पंचायत) उत्तर क्षेत्र समन्वय बैठक का उद्घाटन मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने की। बैठक में यूपी, उत्तराखण्ड, हरियाणा, बिेहार, दिल्ली, पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, चण्डीगढ़ और हिमाचल प्रदेश से समाज कल्याण और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शामिल हुए। राज्यमंत्री वक्फ़ एवं हज, मोहसिन रज़ा सहित अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।

मदरसों को आधुनिक परम्परागत शिक्षा के साथ जोड़ना जरूरी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते है जहाँ किसी के प्रति कोई भेद-भाव न हो। प्रदेश के मदरसों को आधुनिक परम्परागत शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक विषयों से जोड़ना जरूरी है, तभी मदरसों से पढ़कर निकलने वाले समाज का एक बड़ा हिस्सा अपनी प्रतिभा का लाभ राष्ट्र को दे सकेगा।

दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम शामिल करने पर गंभीर सरकार

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि मदरसों में वेतन-अनुदान के भुगतान की भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था लागू करने के लिए मदरसा पोर्टल की स्थापना की गई है। मदरसों के पाठ्यक्रम में दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम शामिल करने के लिए गम्भीर प्रयास कर रही है ताकि यहां के छात्र सीबीएसई और अन्य शिक्षा बोर्डों से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों से प्रतियोगिता में मुकाबला कर सकें।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story