×

आतंकी हमले पर बोले वीके सिंह, शहीदों के खून की एक-एक बूंद का लेंगे बदला

विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट कर कहा कि एक जवान और भारत का नागरिक होने के नाते इस कायरतापूर्ण हरकत को देखकर मेरा खून खौल रहा है। पुलवामा में सीआरपीएफ के 18 जवान शहीद हो गए। मैं उनके बलिदान को सलाम करता हूं। वादा करता हूं कि शहीदों के खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा।

Dharmendra kumar
Published on: 14 Feb 2019 12:59 PM GMT
आतंकी हमले पर बोले वीके सिंह, शहीदों के खून की एक-एक बूंद का लेंगे बदला
X

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा हमला किया है। इस हमले में सुरक्षाबल के 20 जवान शहीद हो गए हैं। हमले के बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई है।

केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने कहा है कि शहीदों के खून की एक-एक बूंद का बदला लेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं।

यह भी पढ़ें.....यहां चल रहा था अवैध शराब का गोरखधंधा, छापेमारी के दौरान हुआ खुलासा

विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट कर कहा कि एक जवान और भारत का नागरिक होने के नाते इस कायरतापूर्ण हरकत को देखकर मेरा खून खौल रहा है। पुलवामा में सीआरपीएफ के 18 जवान शहीद हो गए। मैं उनके बलिदान को सलाम करता हूं। वादा करता हूं कि शहीदों के खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें.....5 साल से सदन में राहुल गांधी ने साध रखी है चुप्पी, नहीं पूछा एक भी सवाल

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने हमला किया। इस दौरान CRPF की दो बसों को निशाना बनाया गया है। अभी तक 20 से अधिक जवान इस हमले में शहीद हो चुके हैं और 40 से अधिक जवान घायल हुए हैं।



यह भी पढ़ें.....नाराज राजभर ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रभार सीएम योगी को लौटाया

गौरतलब है कि घाटी में काफी लंबे समय के बाद आतंकियों ने आईईडी धमाके के जरिए सुरक्षाबलों पर बड़े हमले को अंजाम दिया है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story