×

अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ व्यापारी करेंगे आंदोलन

कैट ने इस​के पहले भी कई बार आरोप लगाया है कि ये कंपनियां कानून का दुरुपयोग कर रही हैं और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रावधानों का उल्लंघन कर रही हैं। कैट ने कहा कि व्यापारी 20 नवंबर को ‘राष्ट्रीय विरोध दिवस’ के रूप में मनायेंगे।

Shivakant Shukla
Published on: 20 Nov 2019 10:48 AM IST
अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ व्यापारी करेंगे आंदोलन
X

नयी दिल्ली: अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-वाणिज्य कंपनियों के अनैतिक एवं अनुचित कारोबारी तौर तरीकों के खिलाफ देश भर के 700 से अधिक शहरों में कारोबारी बुधवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे। व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मंगलवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें—पाकिस्तान कर रहा है साजिश, दो भारतीयों की रिहाई पर साधी चुप्पी

कैट ने इस​के पहले भी कई बार आरोप लगाया है कि ये कंपनियां कानून का दुरुपयोग कर रही हैं और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रावधानों का उल्लंघन कर रही हैं। कैट ने कहा कि व्यापारी 20 नवंबर को ‘राष्ट्रीय विरोध दिवस’ के रूप में मनायेंगे। व्यापारी दिल्ली के सदर बाजार में दोपहर साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे के दौरान विशाल धरना दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें— राष्ट्रपति बनने के बाद भारत आएंगे गोाटाबाया राजपक्षे, पुराने संबंधों को मिलेगा बल



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story