TRENDING TAGS :
Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन, असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद
Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जमकर प्रदर्शन कर रहा है।
Waqf Amendment Bill
Waqf Amendment Bill: वक्फ संसोधन विधेयक के खिलाफ आज दिल्ली के जंतर मंतर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन चल रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी, AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, टीएससी सांसद अबू ताहिर, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद ईटी बसीर, सीपीआई महासचिव सय्यद अजीज पाशा और CPIML के सांसद राजा राम सिंह भी मौजूद हैं।
एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता एसक्यूआर इलियास ने किसान कानूनों का हवाला देते हुए कहा कि जैसे किसानों ने सरकार को कानून वापस लेने पर मजबूर किया, वैसे ही हम इस बिल को पास होने से रोकने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, "अभी तो यह अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है।" इलियास ने प्रशासन से सहयोग की अपील की और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हुकूमत जनता की बात सुनने में नाकाम रहती है, तो उसे शासन करने का हक नहीं है।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष उबेदुल्लाह आजमी का बयान
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष उबेदुल्लाह आजमी ने कहा कि भारत का संविधान हमारे मजहबी मामलों की हिफाजत की जिम्मेदारी देता है। जैसे नमाज और रोजा जरूरी हैं, वैसे ही वक्फ की हिफाजत भी जरूरी है। सरकार को वक्फ की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए था, लेकिन उसने खुद कब्जे के लिए कानून बना दिया। भारत को हमने वफादारी की बुनियाद पर अपनाया है, यह किसी के बाप की जागीर नहीं। हमारी कुर्बानियां इस देश की मिट्टी में दफ्न हैं। वक्फ की सुरक्षा के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।