TRENDING TAGS :
नोएडा में होम बायर्स का प्रदर्शन, 'योगी-मोदी घर दिलाओ..' के लगे नारे
नोएडा: एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा में सोमवार (25 दिसंबर) को देश की पहली चालक रहित मेट्रो का उद्घाटन करने पहुंचे हैं, वहीं दूसरी ओर उद्घाटन स्थल से कुछ ही दूर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। दरअसल, बिल्डरों की मनमानी से नाराज नोएडा के होम बायर्स सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन पर 'मोदी घर दिलाओ, योगी घर दिलाओ' का नारा लगाते दिखे।
बता दें, कि नोएडा में आज मजेंटा मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचे। उन्होंने इस लाइन का उद्घाटन किया। लेकिन उनके आने से पहले ही नोएडा के तमाम होम बायर्स ने उनके खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
काली पट्टी बांधे किया प्रदर्शन
ज्ञात हो, कि बायर्स ने नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन पर भारी संख्या में खड़ा होकर काली पट्टी बांधे और हाथों में बैनर-पोस्टर के जरिए बिल्डरों, प्राधिकरण और योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके अलावा एक बायर ने महात्मा गांधी के वस्त्र एवं रूप धारण कर यह संदेश दिया कि वह अपनी बात शांतिपूर्वक सीएम योगी और पीएम मोदी तक पहुंचाना चाहते हैं।
'योगी-मोदी घर दिलाओ..'
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि वो अपने फ्लैट के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वो सरकार और प्राधिकरण से फ़्लैट दिलाने को लेकर गुहार लगा रहे हैं। इतने सालों में करोड़ों रुपए देने के बाद भी उन्हें उनका फ्लैट नहीं मिल रहा है। नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़े सैकड़ों बायर्स योगी और मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। उन्होंने 'योगी-मोदी घर दिलाओ..' के नारे लगाए।
कुछ लोग धरने पर बैठ गए
बायर्स का कहना है कि वह शांतिपूर्वक अपनी बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा, वो अपनी बात पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाना चाह रहे हैं। उनसे गुहार लगा रहे हैं कि वह जल्द से जल्द उनके घर उन्हें दिलाएं। वहीं, बायर्स के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान पुलिस और बायर्स के बीच झड़प भी हुई, जबकि प्रदर्शन कर रहे कुछ लोग धरने पर बैठ गए हैं।