×

Public Holiday: बल्ले-बल्ले! अंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा

Public Holiday: अंडेबकर जयंती यानी 14 अप्रैल को सरकार ने सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है।

Gausiya Bano
Published on: 29 March 2025 10:09 AM IST
public holiday on bhimrao ambedkar jayanti modi government announce
X

Public Holiday: केंद्र सरकार ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। सरकार ने यह फैसला शुक्रवार को सुनाया है। अब देशभर में 14 अप्रैल को स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इस खबर की जानकारी खुद केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर दी है।

गजेंद्र शेखावत ने एक्स पर लिखा कि संविधान निर्माता, समाज में समानता के एक नये युग की स्थापना करने वाले, हमारे बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर अब राजकीय अवकाश होगा। इसके आगे शेखावत ने पीएम मोदी को टैग करते हुए कहा कि आपने यह फैसला लेकर राष्ट्र की भावना को सम्मान दिया है।

सरकार ने छुट्टी के आदेश में क्या कहा?

14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश का आदेश भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के तहत लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि भारत में औद्योगिक प्रतिष्ठानों सहित केंद्रीय सरकारी ऑफिस 14 अप्रैल, 2025 को अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे।

छुट्टी के फैसले पर नेताओं ने जताया PM मोदी का आभार

केंद्र सरकार की तरफ से अंबेडकर जयंती पर राजकीय अवकाश के फैसले को लेकर कई नोताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए उनके इस फैसले की तारीफ की है। वहीं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी मोदी के इस फैसला को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

इसके अलावा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने भी पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि ऐसे महान व्यक्तित्व की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने के लिए पीएम मोदी का आभार।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story