TRENDING TAGS :
पुडुचेरी-केरल की नर्सों ने लगाया पीएम मोदी को टीका, कंधे पर दिखा असमिया गमछा
भले ही विपक्ष इसे आने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ने की बात कर रहा हो पर भारत बायोटेक की वैक्सीन सिस्टर पी निवेदा ने दिल्ली के एम्स में प्रधानमंत्री मोदी को लगाने का काम किया।
नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ चल रही लंबी जंग के बीच जब आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना का टीका लगवाया तो उसके पीछे भी उनको एक भारत श्रेष्ठ भारत की सोच दिखाई पड़ी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिन नर्सो ने टीकाकरण किया है उनमें से एक नर्स केरल की दूसरी नर्स पुड्डुचेरी की है। यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने जिस समय कोरोना का टीका लगवाया उस समय उनके कंधे पर असमिया गमछा भी था।
ये भी पढ़ें:केंद्र के पक्ष में SC का फैसलाः IPS को वापस बुलाने का अधिकार बरकरार, जानें मामला
सिस्टर पी निवेदा ने दिल्ली के एम्स में प्रधानमंत्री मोदी को लगाने का काम किया
भले ही विपक्ष इसे आने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ने की बात कर रहा हो पर भारत बायोटेक की वैक्सीन सिस्टर पी निवेदा ने दिल्ली के एम्स में प्रधानमंत्री मोदी को लगाने का काम किया।
टीकाकरण के बाद पुडुचेरी की निवेदा ने कहा, वैक्सीन लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ओह यह हो गया, मुझे इसका पता भी नहीं चला। प्रधानमंत्री ने पूछा कि वे किस राज्य से हैं?
सिस्टर निवेदा पुडुचेरी की और एक दूसरी नर्स केरल की रोसमम्मा है। रोसमम्मा ने कहा, सर को देखकर बहुत अच्छा लगा। आज ही सुबह हमें पता चला कि प्रधानमंत्री टीकाकरण के लिए आने वाले हैं। उन्हें देखकर अच्छा लगा, वह बहुत सहज थे।
ये भी पढ़ें:मधुमक्खियों का अटैकः रायबरेली जिला अस्पताल में मची भगदड़, डाक्टर-मरीज सब डरे
टीका लगवाने के इच्छुक लोगों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना है
उधर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है टीका लगवाने के इच्छुक लोगों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना है। किसी एप पर नहीं. प्ले स्टोर पर जो एप है। वह केवल एडमिनिस्ट्रेटर्स के लिए है। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो इसके लिए पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करते समय आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। जिस पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। इसी के जरिए आप अपना अकाउंट बना सकेगें। अकाउंट बनने के बाद जो कागजों में है। वह नाम, उम्र, जेंडर, पता भरें. आईडी लगाएं. 45 से 59 वर्ष तक यानी गंभीर बीमारी वाले लोगों को कॉमरेडिटी प्रमाण पत्र लगाना होगा।
रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।