×

कश्मीर के पुलवामा में मारे गए तीनो आतंकवादी विदेशी थे

Gagan D Mishra
Published on: 27 Aug 2017 11:50 AM IST
कश्मीर के पुलवामा में मारे गए तीनो आतंकवादी विदेशी थे
X
कश्मीर के पुलवामा में मारे गए तीनो आतंकवादी विदेशी थे

श्रीनगर: कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में सुरक्षा अभियान में मार गिराए गए जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकवादी विदेशी थे। पुलिस अधिकारी ने बताया, "पुलवामा जिले की पुलिस लाइन पर शनिवार को हुए अभियान में मार गिराया गया विदेशी आतंकवादी अबू साद था।"

यह भी पढ़ें...जम्मू एवं कश्मीर हमले में 8 जवान शहीद, 3 आतंकवादी ढेर

उन्होंने बताया, "ये सभी जेईएम से जुड़े हुए थे।"

गौरतलब है कि शनिवार को हुई मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के चार जवान शहीद हो गए थे जबकि तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

यह भी पढ़ें...सऊदी अरब में IS आतंकवादी को 20 साल की सजा, यात्रा पर भी लगा प्रतिबंध

--आईएएनएस

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story