×

Puneet Khurana Suicide : 'वो प्रताड़ित करती रही और वो दर्द सहता रहा', पुनीत खुराना की मौत का क्या है सच, मां और बहन ने बताया?

Puneet Khurana Suicide : नये साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली में कैफे संचालक पुनीत खुराना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले को लेकर परिजनों से उसकी पत्नी और ससुरालीजनों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जानिए क्या है पूरा मामला?

Network
Newstrack Network
Published on: 1 Jan 2025 9:00 PM IST (Updated on: 1 Jan 2025 9:56 PM IST)
Puneet Khurana Sucide
X

पुनीत खुराना और पत्नी मणिका (Pic - Social Media)

Puneet Khurana Suicide Case : नए साल के जश्न के बीच दिल्ली में एक आत्महत्या का केस चर्चा में है। यहां कैफे संचालक पुनीत खुराना ने 31 दिसंबर की रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुनीत के परिजनों ने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया है। पुनीत की मां ने उसकी पत्नी और उसके परिवारवालों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पत्नी से विवाद पुनीत के लिए मौत का कारण बन गया है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला -

यह भी पढ़ें - 2025 Predictions : साल 2025 की हो चुकी शुरुआत, ये भयावह भविष्यवाणियां दुनिया को हिला देंगी?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैफे संचालक पुनीत खुराना उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मॉडन टाउन के कल्याण विहार के रहने वाले थे। नए साल की पूर्व संध्या पर उन्होंने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मां और बहन ने पुनीत की अलग रह रही पत्नी मणिका और उसके परिजनों पर उसे आत्महत्या के लिए मजूबर करने का आरोप लगाया है। पुनीत की बहन लीना ने बताया कि उसके भाई की मौत से पहले उसकी पत्नी मणिका और उसके परिवार ने आत्महत्या करने के लिए उकसाया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उससे कहा गया कि 'तुम कुछ नहीं कर सकते, अगर हिम्मत है तो आत्महत्या करके मर जाओ।

शादी के डेढ़ साल बाद से ही विवाद शुरू हो गया था

बहन लीना ने पत्नी और ससुरालीजनों पर आरोप लगाया कि उनके भाई को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। हमारे माता पिता को सड़क पर फेंकने और उसे अपनी दुकान का शटर न खोलने की धमकी दी गई थी। बहन कहा कि पुनीत और मणिका की शादी 2016 में हुई थी। भाई पुनीत और भाभी मणिका, बेकरी का व्यवसाय करते थे। शादी के डेढ़ साल बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। बीते छह साल से तलाक का केस चल रहा है, तब से ही दोनों अलग रह रहे थे। तलाक के केस के साथ दोनों के बीच तय हुआ था कि दोनों अपने दो आउटलेट अलग-अलग चलाएंगे। हालांकि, उसकी पत्नी मणिका ने भाई के आउटलेट में भी हिस्सा मांगने लगी।

यह भी पढ़ें - UP News : यूपी के इस कारोबारी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की कौड़ियों के भाव खरीद डाली थी संपत्ति, अब मिली जीत, जानिए पूरा मामला

वह अपने मायके में रह रही थी। इसी साल 30 सितंबर को ही तलाक केस फाइनल होना था, हालांकि कुछ प्रक्रियाएं पूरी नहीं हो पाईं थी, इस वजह से रुक गया है। उन्होंने बताया कि मणिका ने भाई को बहुत प्रताड़ित किया था। मणिका ने भाई के इंस्टाग्राम को भी हैक कर लिया था और उसके ज़रिए लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसी वजह से उसके भाई को सुबह 3 बजे उसे कॉल करना पड़ा। हमारे पास रिकॉर्डिंग है।

पुनीत खुराना और पत्नी मणिका (Pic - Social Media)

लीना ने आगे बताया कि हमारा एक घर रोहिणी में था, जिसे ससुरालवालों ने भाई को झांसे में बिक्री करा दिया था। ब्याज दिए जाने की बात कहकर पूरे पैसे खुद रख लिए थे। जब भाई ने पैसे मांगे तो कहा कि एक फ्लैट खरीद देंगे। इसके बाद पता चला कि एक फ्लैट को मणिका के नाम पर करा दिया है। भाई ने जब अपने पिता के नाम कराने को कहा तो विवाद करने लगे।

प्रताड़ना से तंग आकर किया सुसाइड

मां ने पुनीत की मौत के लिए ससुरालीजनों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद दोनों ने बेकरी का बिजनेस शुरू किया था, जब अच्छा चलने लगा तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया है। मां ने कहा कि हम लोगों ने बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन पुनीत की पत्नी मणिका ने तलाक लेने का फैसला कर लिया था। उन्होंने कहा कि दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए कोर्ट में अपील दायर की थी।

कोर्ट में अपील के बाद मणिका अपने मायके चली गई थी। इसके बाद पत्नी और ससुरालीजनों से उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा पुनीत 6 साल से प्रताड़ना झेलते झेलते थक गया था। मां ने आगे कहा कि वह मेरे बेटे को प्रताड़ित करती रही और वह चुपचाप सहता रहा। मेरा बेटा अच्छा कर रहा था, लेकिन उसने कल उसे इतना प्रताड़ित किया कि उसने यह कदम उठा लिया।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story