×

पंजाब: नाभा जेल ब्रेक में फरार गैंगस्टर विक्की गोंदर पुलिस मुठभेड़ में ढेर

aman
By aman
Published on: 27 Jan 2018 8:54 AM IST
पंजाब: नाभा जेल ब्रेक में फरार गैंगस्टर विक्की गोंदर पुलिस मुठभेड़ में ढेर
X
पंजाब: नाभा जेल ब्रेक में फरार गैंगस्टर विक्की गोंदर पुलिस मुठभेड़ में ढेर

चंडीगढ़: पंजाब के दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान सीमा पर पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी विक्की गोंदर और उसके साथी प्रेम लाहोरिया की मौत हो गई। खबरों के अनुसार खुफिया जानकारी मिलने पर पुलिस गोंदर का पीछा कर रही थी। इसी दौरान मुठभेड़ होने पर गोंदर और उसके साथी की मौत हो गई।

बता दें, कि गोंदर नवंबर 2016 से पुलिस से बचता फिर रहा था। ये वही विक्की गोंदर था जो अति सुरक्षित माने जाने वाले नाभा जेल से दो आतंकवादियों सहित अन्य कैदियों के साथ जेल से फरार हो गया था। हालांकि, कुछ महीनों बाद पुलिस ने उन सभी को धर-दबोचा था। लेकिन गोंदर पुलिस से लगातार भागता फिर रहा था। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस की इस कार्रवाई पर उसे बधाई दी है।



आईएएनएस



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story