×

मितरों ! PNB है नीरव मोदी के सच्चे भरोसे का प्रतीक, है न

Rishi
Published on: 17 Feb 2018 10:47 PM IST
मितरों ! PNB है नीरव मोदी के सच्चे भरोसे का प्रतीक, है न
X

मुंबई : पंजाब नेशनल बैंक बोले तो शार्ट में पीएनबी, आजकल बड़ी चर्चा में है। जितनी चर्चा उसके घोटाले की है उतनी ही उसके विज्ञापन की भी हो रही है। बड़ा ही धांसू भावुक टाइप विज्ञापन बनवाया था बैंक वालों ने विराट कोहली के साथ। लेकिन ये नीरव मोदी है न उसने सब गुड़ गोबर कर दिया। अब लोग मजे ले रहे हैं बैंक के। हमने भी लिए हैं...

ये देखिए हमने कैसे लिए मजे

ये तो हमने लिए मजे। लेकिन पीएनबी वालों ने 16 फरवरी को दिल्ली एनसीआर के अखबारों में एक एड दिया था। जो विज्ञापन कम मौज ज्यादा लग रहा है। जैसे वो ऑफर दे रहा हो की आप भी मौज ले लो।

आप भी देखिए

इसमें जो टैगलाइन लिखी है 'कब तक रहेंगे आप दूसरों की शर्तों पर?'...इसे गौर से पढ़िए। लग रहा है न मोदी की बात हो रही है। अरे वो वाला मोदी जो बैंक का हजारों करोड़ लेकर फुरर हो गया। बैंक ने उसको बिना शर्त, बिना आधार, बिना केवयसी जबर लोन दे दिया। जबकि हमारे आप जैसे जब बैंक जाते हैं लोन के लिए, तो मैनेजर साहेब ऐसा मुहं बनाते हैं जैसे हम लोन नहीं उनकी बिटिया का हाथ ही मांगे ले रहे हैं।

वैसे हमारे सूत्रों का कहना है कि विराट कोहली वाला एड बैंक जल्द ही हटाने वाला है ताकि आगे और कोई फजीहत न ही जाए।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story