×

पंजाब नेशनल बैंक, अपनी हिस्सेदारी PNB हाउसिंग में बेचेगी, 1851 करोड़ रुपये मिलेंगे

यह सौदा 1,851.6 करोड़ रुपये में होगा। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पीएनबी ने इस संबंध में शुक्रवार को समझौते किए। 

SK Gautam
Published on: 29 March 2019 5:26 PM IST
पंजाब नेशनल बैंक, अपनी हिस्सेदारी PNB हाउसिंग में बेचेगी, 1851 करोड़ रुपये मिलेंगे
X

नयी दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा कि वह पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में अपनी कुछ हिस्सेदारी निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक समूह और वैकल्पिक निवेश फर्म वर्दे पार्टनर्स को बेचेगी।

यह सौदा 1,851.6 करोड़ रुपये में होगा। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पीएनबी ने इस संबंध में शुक्रवार को समझौते किए।

ये भी देखें :भाजपा ने कर्नाटक में सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया

समझौते के तहत , पंजाब नेशनल बैंक , पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (पीएनबीएचएफ) में अपने 1,08,91,733 इक्विटी शेयर जनरल अटलांटिक समूह को 850 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी। इससे 925.80 करोड़ रुपये मिलेंगे।

इसी प्रकार, पीएनबी ने वर्दे पार्टनर्स को भी 1,08,91,733 इक्विटी शेयर बेचने के लिए समझौता किया है। इससे भी 925.80 करोड़ रुपये आएंगे।

ये भी देखें :अनुभव के चलते अमर सिंह ने फिर दिखाया राजनीतिक कौशल

पीएनबी ने कहा कि इस सौदे के बाद भी वह पीएनबी हाउसिंग की प्रवर्तक और रणनीतिक शेयरधारक बनी रहेगी।

दिसंबर 2018 के अंत में, पीएनबी के पास पीएनबी हाउसिंग में 32.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

(भाषा)

SK Gautam

SK Gautam

Next Story