×

Shambhu Khanauri Border: शंभू-खनौरी बॉर्डर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हाईवे से हटे प्रदर्शनकारी

Shambhu Khanauri Border: किसानों की ओर से हाईवे खोलने से इनकार करने के बाद सरकार ने कड़ा रुख अपनाया। सुबह से ही किसानों के बीच हलचल बढ़ गई थी और कई किसान अपने घर लौट गए।

Newstrack          -         Network
Published on: 20 March 2025 9:22 AM IST
Shambhu Khanauri Border: शंभू-खनौरी बॉर्डर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हाईवे से हटे प्रदर्शनकारी
X

शंभू-खनौरी बॉर्डर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई   (photo; social media)

Shambhu Khanauri Border: पंजाब पुलिस ने एक साल से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों को हटा दिया है। बुधवार को प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई करते हुए धरना स्थल खाली करवा दिया। पुलिस ने बैरिकेड्स, अस्थायी ढांचों और वाहनों को भी हटाया। इस दौरान कुछ किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया।

किसानों की ओर से हाईवे खोलने से इनकार करने के बाद सरकार ने कड़ा रुख अपनाया। सुबह से ही किसानों के बीच हलचल बढ़ गई थी और कई किसान अपने घर लौट गए। जो किसान मौके पर डटे रहे, उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। देर रात तक पुलिस ने बॉर्डर पूरी तरह खाली कर दिया और बुलडोजर चलाकर अस्थायी ढांचों को गिरा दिया। अब माना जा रहा है कि गुरुवार से नेशनल हाईवे फिर से आवाजाही के लिए खुल जाएगा।

किसान नेता हिरासत में, धरना खत्म; आगे की रणनीति पर नजर

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों का धरना अब खत्म हो गया है। पंजाब पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए धरना स्थल खाली करा दिया और कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि डल्लेवाल को देर रात जालंधर के एक अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

धरना हटाने के दौरान किसानों और पुलिस के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। किसानों ने हाईवे खोलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने बलपूर्वक मोर्चा हटाया। अब सवाल यह है कि किसान आगे क्या रणनीति अपनाएंगे। फिलहाल बॉर्डर को पूरी तरह साफ कर दिया गया है और अब हाईवे पर यातायात फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story